.

कमजोर हड्डियों को लोहे जैसी कर देगी ये चीजें, आज ही अपने डाइट में करें शामिल, शरीर को भी मिलेगी फुर्ती | Foods for Healthy Bones

Foods for Healthy Bones : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Our health depends on our lifestyle. That’s why we should include such habits in our lifestyle so that our physical and mental health is maintained. Nowadays people are paying very less attention to health in busy life. Many types of diseases are spreading due to unhealthy food and the immune system is also getting weak. That’s why it is very important to prepare such a diet plan that makes our bones and muscles strong.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हमारा स्वास्थ्य हमारी जीवनशैली पर निर्भर करता है. इसलिए हमें अपनी लाइफस्टाइल पर ऐसी आदतों को शामिल करना चाहिए जिससे हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहे. आजकल व्यस्त लाइफ में लोग सेहत पर काफी कम ध्यान दे रहे हैं. अनहेल्दी खानपान की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं और इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो रहा है. इसलिए बेहद जरूरी है कि एक ऐसा डाइट प्लान तैयार करें जिससे हमारी हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत बनें. (Foods for Healthy Bones)

 

अच्छी सेहत इस बात पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है कि हमारा खानपान कैसा है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि हम संतुलित और पौष्टिक तत्वों से भरपूर भोजन खाएं. अक्सर बोन्स की हेल्थ पर लोगों का ध्यान कम जाता है लेकिन हड्डियां ही हैं जो हमारे शरीर को संतुलन प्रदान करती हैं. हेल्दी और कड़क फिटनेस के लिए हड्डियों का मजबूत होना बहुत जरूरी है. हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए हमें कुछ विशेष प्रकार के खानपान की जरूरत होती है. आज आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताते हैं जो आपकी हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत बना देंगी. (Foods for Healthy Bones)

 

डेरी प्रोडक्ट को बढ़ाएं:

 

अगर आप अपनी बोन्स को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको अपनी डेली रूटीन में डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, पनीर, दही जैसे खाद्य पदार्थों को बढ़ाना होगा. डेयरी प्रोडक्ट में कैल्शियम और विटामिन डी की मात्रा भरपूर होती है. इसके साथ ही डेयरी प्रोडक्ट में प्रोदीन की मात्रा भी अधिक होती है. (Foods for Healthy Bones)

 

अनानास का सेवन करें:

 

अनानास में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें पोटैशियम की मात्रा भरपूर होती है जिससे शरीर को बैलेंस करने में मदद मिलती है. अनानास कैल्शियम की कमी को भी कम करता है. इसमें विटामिन एक की मात्रा भी भरपूर होती है. (Foods for Healthy Bones)

 

पालक का सेवन करें:

 

हड्डियों के लिए सबसे प्रमुख तत्व कैल्शियम होता है. हरी सब्जियों में इसकी मात्रा अच्छी खासी होती है. बोन्स को मजबूत करने के लिए पालक का सेवन किया जा सकता है. पालक के सेवन से हड्डियों को कैल्शियम की डेली जरूरत का लगभग 25 प्रतिशत कैल्शियम मिल जाता है. फाइबर में उच्च पत्तियों में आयरन और विटामिन ए भी अधिक होता है. (Foods for Healthy Bones)

 

बादाम खाएं:

 

बादाम उन ड्राई फ्रूट में गिना जाता है जो शरीर को एक से ज्यादा लाभ पहुंचाते हैं. बादाम बाल, आंख के लिए तो बेस्ट है ही इसके साथ यह हड्डियों को भी सख्त बनाता है. बादाम में कैल्शियम के साथ साथ विटामिन ई और फैटी एसिड पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत करता है. (Foods for Healthy Bones)

 

सोयाबीन खाएं:

 

हेल्थ कॉन्शियस लोग सोयाबीन की जरूरत को अच्छी तरह से समझते हैं. सोयाबीन में प्रोटीन और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. यदि आप रोजाना इसका सेवन करते हैं तो इससे हड्डियां मजबूत बनती हैं. (Foods for Healthy Bones)

 

योगर्ट का सेवन करें:

 

वैसे तो हड्डियों को मजबूत करने के लिए दूध पीते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि योगर्ट दूध से ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें दूध से कई गुना अधिक कैल्शियम पाया जाता है. (Foods for Healthy Bones)

 

चीज का सेवन करें:

 

आप सभी ने चीज के बारे में जरूर सुना होगा. वैसे को चीज का इस्तेमाल कई तरह के फास्ट फूड को तैयार करने में किया जाता है लेकिन अगर आपकी हड्डियां कमजोर हो रही हैं तो आपको अपनी डेली रूटीन लाइफ में इसका सेवन बढ़ाना चाहिए. चीज प्रोटीन से भी भरपूर होती है. (Foods for Healthy Bones)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Foods for Healthy Bones

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मानसून ने दी दस्तक, दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश, जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत… जानें कहां कैसा रहेगा मौसम | Monsoon 2023

 


Back to top button