.

Thoughts of Swami Vivekananda : जितना बड़ा संघर्ष होगा; जीत उतनी ही शानदार होगी…

©पूनम सुलाने-सिंगल

परिचय- जालना, महाराष्ट्र.


 

Thoughts of Swami Vivekananda : जैसा कि हम सब जानते हैं, हमारे भारत देश में अनेक महापुरुषों का जन्म हुआ है और ऐसे महान पुरुषों के विचार हमेशा ही हम सबके लिए प्रेरणादाई रहे हैं,जीवन पथ पर चलते हुए जब भी हमें हार का सामना करना पड़ता है,, जब भी हमारे जीवन में चारों तरफ निराशा का अँधियारा छाता है,, ऐसे समय में हम सबके लिए महापुरुषों के विचार एक अँधियारे में जलते हुए ज्योति की तरह काम करते हैं,, महापुरुषों के विचारों को पढ़कर उन्हें अपने जीवन में उतारने से हमारे जीवन में चेतना का एक नया संचार होता है,, ऐसे ही महान पुरुषों में से स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस के अवसर पर आइए जानते हैं स्वामी जी के महान विचारों में से कुछ खास विचार जो हमें जीवन में हमेशा हौसला देते रहेंगे।

 

स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था।उनका बचपन का नाम नरेंद्र नाथ दत्त था। स्वामी विवेकानंद नाम उनको उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस ने दिया था। हर मानव के हृदय में भगवान का दर्शन करने वाले हर बंधन से अपने आपको हमेशा आजाद रखने वाले महान पुरुष स्वामी विवेकानंद जी ने अपने ज्ञानमय में विचारों से सभी को हमेशा भी प्रभावित किया।उनमें से कुछ खास अनमोल विचार जो आप सभी को अपने जीवन में हौसला देंगे। (Thoughts of Swami Vivekananda)

 

“सफलता किस्मत से नहीं मेहनत से मिलती है”-:

 

युवाओं को मार्गदर्शन करते हुए स्वामी विवेकानंद जी अक्सर एक बात कहा करते थे की,, ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये।’उनका यह प्रेरणादाई विचार हमें यह सिखाता है कि,, बार बार असफलता के लिए अपनी किस्मत को दोष देते रहने से अच्छा है की सफलता के लिए हम तब तक मेहनत करें जब तक हम सफल ना हो। (Thoughts of Swami Vivekananda)

 

“दुनिया का सबसे बड़ा पाप खुद को कमजोर समझना है”-:

 

हर व्यक्ति के ह्रदय में ईश्वर का दर्शन करने वाले स्वामी विवेकानंद जी हर युवा में शक्ति और साहस का संचार देखना चाहते थे, स्वामी विवेकानंद जी ने हमेशा युवाओं के भीतर जो भी क्षमताए छुपी थी उनको अपने विचारों द्वारा जगाने का काम किया है परिस्थिति कोई भी हो अपने आपको किसी से भी कमजोर समझना मतलब दुनिया का सबसे बड़ा पाप है यह उनका विचार अपनी शक्तियों को जानकर उनका उपयोग करने की प्रेरणा हम सभी को देता है। (Thoughts of Swami Vivekananda)

 

“जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते”-:

 

अपने आप पर विश्वास करना एक ऐसी शक्ति है, जो हमें अपने जीवन को सफलता की ओर ले जाती है, खुद पर विश्वास करना मतलब परमात्मा हमेशा हमारे साथ है इस विश्वास का मन में होना, जब तक हम अपने आप पर विश्वास नहीं करते तब तक हम परमात्मा पर विश्वास नहीं कर सकते हैं यह स्वामी विवेकानंद जी का विचार हमें अपने आप पर विश्वास करने की प्रेरणा देता है। (Thoughts of Swami Vivekananda)

 

“एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ”।

 

किसी भी काम में हम तब तक सफल नहीं होते जब तक हम उसे पूरी मेहनत और लगन से नहीं करते, जब भी कोई एक काम हम कर रहे होते हैं तब हमारा अपना मन कई और भटक रहा होता है इसके चलते हमें अपना काम का परिणाम उतना अच्छे से नहीं मिलता जितना हमने उसमें मेहनत की होती है इसलिए काम चाहे जो भी कर रहे हैं वह करते समय कभी भी यह नहीं सोचना है कि यह काम छोटा है या फिर बड़ा उससे पूरे लगन से सब कुछ भूल कर अपनी आत्मा को उस में डाल कर अगर उस काम को किया जाए तो उसका अच्छा परिणाम हमें जरूर प्राप्त होता है यह सुंदर प्रेरणा हमें स्वामी विवेकानंद जी के इस महान विचार से मिलती है। (Thoughts of Swami Vivekananda)

 

“जो खुद को पहचान ले, जो खुद को ईश्वर से जोड़ ले, उसे जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है”

 

जितना वक्त हम अपने आपको दूसरों की नजरों से देखने में लगा देते हैं,, काश उतना वक्त हम अपने आप को तराशने में लगा दे तो जीवन में हम सबसे सफल व्यक्ति बन सकते हैं, खुद की खुद से पहचान जब हो जाती है तभी जाकर हमें अपने जीवन का महत्व पता चलता है, जो कुछ भी हो रहा है ईश्वर की मर्जी से हो रहा है इस बात का स्वीकार करके अगर हम पूरी ईमानदारी से अपना कर्म करते रहे तो एक दिन अपने जीवन के लक्ष्य को हम जरूर हासिल कर सकते हैं। यह प्रेरणा हमें स्वामी विवेकानंद जी के इस विचार से मिलती है। (Thoughts of Swami Vivekananda)

 

स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर, लिखे हुए यह स्वामी विवेकानंद जी के महान विचारों में से कुछ विचार जरूर आपके जीवन में आपको प्रेरणा देंगे आशा करते हैं।

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Poonam Sulane, Maharashtra

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

रामलला…

 


Back to top button