.

करोड़ों के गहने चुराने के आरोपित को छत्‍तीसगढ़ से ले गई आंध्र प्रदेश की पुलिस l ऑनलाइन बुलेटिन

कवर्धा l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l प्रदेश के कैलाश नगर कवर्धा निवासी आदतन चोर लोकेश श्रीवास(31) को स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस ने करोड़ों के गहने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। छत्‍तीसगढ़ के कई स्थानों के अलावा आरोपित ओडिशा में भी चोरी कर चुका है। लोकेश श्रीवास(31) अब तक चोरी की 12 बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है। जेल से जमानत पर छूटते ही लोकेश श्रीवास(31) फिर चोरी की वारदात करता था।

वर्तमान में यह आरोपी आंध्र प्रदेश के विजयनगरम शहर की एक सराफा दुकान से छह किलो से ज्यादा सोने के गहने चोरी करने के मामले में गिरफ्तार हुआ है। मामले को लेकर कवर्धा पहुंची विजयनगरम पुलिस ने लोकेश श्रीवास को लेकर आंध्र प्रदेश लौट गई। वहां उसने तीन चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। कबीरधाम पुलिस ने विजयनगरम पुलिस को लोकेश को हैंडओवर किया।

 

दुकान का शटर तोड़कर की थी चोरी

 

विजयनगरम पुलिस के अनुसार लोकेश ने विजयनगरम टाउन में रवि ज्वेलरी स्टोर में 21 फरवरी की रात को शटर तोड़ चोरी की। पुलिस ने कुछ सबूत जुटाए और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। कवर्धा में पकड़ाने के बाद स्थानीय पुलिस ने विजयनगरम पुलिस को सूचना दी थी। लोकेश ने 10वीं तक पढ़ाई की है।

 

उसने ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 11 से अधिक चोरी की वारदात की है। पुलिस के अनुसार जेल में बंद श्रीकाकुलम के एक आरोपित से उसकी दोस्ती हो गई है। लोकेश अपने दोस्त के सुझाव पर जनवरी में विजयनगरम गया और पद्मजा अस्पताल में चोरी की। विजयनगरम की ज्वेलरी दुकान में चोरी करने से पहले उसने रेकी की थी।

 

अब तक की वारदातें

 

20 मई 2006 को पांडातराई निवासी हीरालाल के मकान से नकदी के साथ एक मोटरसाइकिल चोरी की। नौ नवंबर 2012 में मां विध्वांसिनी मंदिर कवर्धा से चांदी का कमरपट्टा, मुकुट, जेवर आदि (47 हजार रुपये) की चोरी की। 24 फरवरी 2013 को कवर्धा में कपीलनारायण नामदेव के मकान का ताला तोड़कर करीब 1.50 लाख रुपये के जेवर चुराए। छह जुलाई 2014 की रात में कवर्धा में अजय कुमार गुप्ता की मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर 88 मोबाइल और नकदी (4.80 लाख रुपये) की चोरी की।

 

छह अप्रैल 2016 को पंडरिया में बनीत सिंह सलुजा की दुकान से नकद 19 रुपये की चोरी की। 14 अगस्त 2016 को कवर्धा में उमेश बाजार दुकान से 20 हजार रुपये के कपड़े चुराए। 23 जुलाई 2017 को कवर्धा में अगमदास मानिकपुरी के सूने मकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी की। 19 अप्रैल 2017 को रात में पंडरिया में हरमित सिंह दुआ की दुकान मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल व नकदी (4.67 लाख रुपये) की चोरी की।

 

30 अक्टूबर 2020 को थाना बड़ापारा, जिला बेरहमपुर ओडिशा की ज्वेलरी शाप से 1.5 करोड़ रुपये के सोने के जेवर चोरी की। इसके अलावा आरोपित ने राजनांदगांव जिले के गंडई थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शाप में, दुर्ग की एक ज्वेलरी शाप से करोड़ों के सोने के जेवर चोरी पार कर चुका है।


Back to top button