.

काले मेघ ….

©राम रतन श्रीवास

परिचय- बिलासपुर, छत्तीसगढ़


 

पवन का संपर्क पावन और,

काले मेघ की कामना।

नील गगन में घुमड़-घुमड़,

तप्त धरा को शीत कामना।।

पादप जन-जीव झुलस रहे,

लपट लू की ज्वालाएंँ।

कंठ शोषित हो रहे,

मृग तृष्णा की आभाएंँ।।

रदपुट शोषित हो रहे और,

तप्त स्वास प्रस्फुटित हो रहे।

स्वेद रज बिंदु दृश्यमान और,

व्याकुलता सर्वत्र व्याप्त हो रहे।।

पीपर पात हिय तन डोलत,

शुष्क वायु के होत सामना।

नील गगन में घुमड़-घुमड़,

तप्त धरा को शीत कामना।।

देख काले मेघ मन,

जल तृष्णा की हवाएँ।

विकल हो रहे जन-जीवन,

तप्त शुष्क की हवाएँ।।

प्रलंब बाहू जलधर के,

काले मेघ बन कह रहे।

चातक-सा स्वांति जल के,

आश वृष्टि को तरस रहे।।

हलधर भी आश लगाए,

जल रस धार धरा है प्यासी।

होंगे गुंफित अन्न-जल से,

नेह भरी धरणी-अंबर प्यासी।।

हे काले मेघ अब बरस जा,

जल रस धार की है कामना।

नील गगन में घुमड़-घुमड़,

तप्त धरा को शीत कामना।।

 

? सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Ram Ratan Shriwas, Bilaspur, Chhattisgarh
राम रतन श्रीवास

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

हाईकोर्ट में सफाई कर्मचारी, चौकीदार, कुक, ड्रायवर सहित 54 पदों पर निकली बंपर भर्ती… 26 जून तक करें आवेदन | Chhattisgarh High Court job


Back to top button