.

भारत की माथे की बिंदी हिंदी bhaarat kee maathe kee bindee hindee

©पुष्पराज देवहरे भारतवासी

परिचय- रायपुर, छत्तीसगढ़.


 

 

 

भारत की माथे की बिंदी

भारतीयता का सम्म्मान है हिंदी। ।

 

है भारत की राष्ट्रभाषा यह

हर भारतीय की जान है हिंदी। ।

 

मधुर, ह्रदय से सबको जोड़ती

भारत की पहचान है हिंदी। ।

 

भारतीय सभ्यता की गौरव गाथा

भारतीय संस्कृति की वरदान है हिंदी। ।

 

सदा प्रफुल्लित होती कविता

साहित्य जगत का प्राण है हिंदी। ।

 

सबको एकता की सूत्र में बांधे

हम सबकी बढ़ाये हैं हिंदी। ।

 

तूलसी, मीरा, सूरदास और

भक्ति में रसखान हैं हिंदी। ।

 

महादेवी, निराला, प्रेमचंद, मैंथिलि

पंत, रहीम, का अभिमान है हिंदी। ।

 

माखन, अज्ञेय, मुक्तिबोध और

दिनकर का यशगान हैं हिंदी। ।

 

घनानंद की प्रेम वेदना

हाथरसी हास्य की खान है हिंदी। ।

 

साहित्य समाज का दर्पण है पर

बिना साहित्य के विरान हैं हिंदी। ।

 

 

पुष्पराज देवहरे भारतवासी

Pushpraj Deohare Bharatwasi


 

 

india forehead bindi
Hindi is the respect of Indianness. ,

 

This is the national language of India
Hindi is the life of every Indian. ,

 

sweet, connects everyone by heart
Hindi is the identity of India. ,

 

Indian Civilization Pride
Hindi is the boon of Indian culture. ,

 

always hilarious poem
Hindi is the life of the literary world. ,

 

bind everyone in the thread of unity
We all have increased Hindi. ,

 

Tulsi, Meera, Surdas and
Hindi is rasakhan in devotion. ,

 

Mahadevi, Nirala, Premchand, Manthili
Pant, Rahim are proud of Hindi. ,

 

butter, agnostic, muktibodh and
Hindi is the glory of Dinkar. ,

 

love pain of ghanananda
Hathrasi is a mine of humour.

,

Literature is the mirror of society
Hindi is deserted without literature. ,

 

 

जिंदगी jindagee

जिंदगी jindagee

 


Back to top button