.

CG News: शिक्षक कलेश्वर साहू ने लगाई टीएल एम की प्रदर्शनी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

बिल्हा | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | CG News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल संचालन और 2026 तक की कार्य योजना को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन के तहत एफएलएम अंतर्गत 4 दिवसीय प्रशिक्षण जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में विकासखंड स्तरीय (बिल्हा ग्रामीण) आयोजित किया गया।

 

Online bulletin dot in आज के इस प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता ध्रुव सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा, अध्यक्षता श्री देवी प्रसाद चंद्राकर बीआरसी बिल्हा रहे।

उपस्थित शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए नई शिक्षा नीति के मूल उद्देश्यों को शिक्षकों के बीच रखकर सफल क्रियान्वयन की अपेक्षा रखी। आज के प्रशिक्षण का आकर्षण रहे यहां सजे टीएलएम व खिलौना जो टीएलएम गुरुजी कहे जाने वाले टीएलएम प्रभारी शिक्षक कलेश्वर साहू जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा द्वारा लगाई गई थी।

 

टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन करते उनके इस सराहनीय कार्य हेतु बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई। प्रदर्शन में विशेष सहयोग साधराम मरकाम प्रधान पाठक, शिक्षक पुनीराम साहू का रहा।

 

प्रशिक्षण का अंतिम दिन मुख्य रूप में केशव वर्मा शैक्षिक समन्वयक कन्या बिल्हा,राकेश शुक्ला शैक्षिक समन्वयक दगौर, मास्टर ट्रेनर पी.पी. शुक्ला, मोजय शंकर पटेल,के. के. साहू, शशिकांत कौशिक, हजारी कौशिक व बड़ी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में मंच का संचालन केशव वर्मा प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा किया गया।

 

ये भी पढ़ें:

एलियन्स… UFO से धरती पर आए थे घूमने ? पेंटागन की जांच रिपोर्ट में मिला जवाब | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button