.

cold wave alart: मौसम विभाग ने जारी की अगले 48 घंटे के लिए शीतलहर की चेतावनी… शीतलहर के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड… जानें मौसम का अपडेट | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | CG News: cold wave alert: Meteorological Department has issued a warning of cold wave for the next 48 hours. Cold wave will be accompanied by severe cold. Know weather update. 

 

मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी की है। अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, विलासपुर, पेंडरा रोड, दुर्ग और उससे लगे जिलों में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना है। (cold wave alart)

 

प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है। इसके कारण प्रदेश में दिनांक 8 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान ने गिरावट की अपनी चरम स्थिति पर पहुंच चुका है।(cold wave alart)

 

अतः न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 10 जनवरी तक यह स्थिति संभावित है। प्रदेश में कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जसपुर, पेंड्रा रोड, कवर्धा, दुर्ग तथा इससे लगे जिलों में एक दो पैकेट में शीतलहर चलने की संभावना है। (Cold wave conditions very likely to prevail over Koriya, Surajpur, Balrampur, Surguja, Jashpur, Kabirdham. Bilaspur,Pendra Road, Durg and adjoining districts of Chhattisgarh)

 

प्रदेश के कुछ पैकेट में विरल से मध्यम घना कोहरा प्रातःकाल में बन सकता है। शीतलहर के दौरान आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जावे, वृद्ध एवं बच्चो का ध्यान रखे तथा उन्हे अकेला ना छोड़ें।(cold wave alart)

 

आवश्यकतानुसार गर्म पानी पीते रहे, बिजली का प्रवाह अवरूद्ध होने की स्थिति में फ्रीज में खाने के सामान को 48 घंटे से ज्यादा न रखे। शीतलहर से बचाव के लिए सिर व कान को टोपी या मफलर से ढक कर रखें।(cold wave alart)

ये खबर भी पढ़ें:

राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23: 18 वर्ष आयु बालिका वर्ग में बिलासपुर और बस्तर संभाग ने अगले राउंड में बनाई जगह | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button