छत्तीसगढ़ : तांत्रिक ने बहला-फुसला कर नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों जमकर धुना, सहयोगी सहित गिरफ्तार | newsforum
डौंडी / रायपुर | गांव में रहकर झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक ने 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग को घर पर नहीं देखे जाने पर खोजबीन करने निकले परिजन को रास्ते में तांत्रिक और उसके एक सहयोगी के साथ नाबालिग दिखाई दी। परिजन को देखकर नाबालिग रोने लगी। परिजन दोनों को बच्चा चोर समझ बैठे और ग्रामीणों का आवाज लगा दी। आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी। बाद में नाबालिग ने घटना की जानकारी दी। परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत उपरांत पुलिस ने तांत्रिक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376, पास्को के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी मनराखन सोरी ओर तुलाराम विश्वकर्मा जो डौंडी के लिमऊडीही में रहते हैं और दोनों बैगा-गुनिया का काम करते हैं। डौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल की नाबालिग को देखकर आरोपी मनराखन सोरी की नीयत डोल गई और आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया, फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। तांत्रिक का सहयोगी पूरी घटना को सड़क पर खड़ा होकर देखता रहा। थोड़ी देर में परिजनों ने बच्ची को घर में नहीं देखा तो टार्च पकड़कर आसपास खोजबीन करने निकले, तो बच्ची दोनों के पास दिखी।
परिजनों ने बच्चा चोर समझकर पहले तो आरोपी को जमकर पीटा, फिर डरी-सहमी नाबालिग ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात बताई। नाबालिग की बात सुनकर तत्काल डौंडी पुलिस को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गांव पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले आए।