आओ रक्तदान करें | Newsforum

©नीरज सिंह कर्दम, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश
नस काटकर मत करो
प्यार का इजहार,
बहुतों ने दिया है
बहुतों को जीवनदान,
आओ करें रक्तदान ।
किसी के जीवन का
जरिए बनिए,
जरुरतमंद लोगों को
रक्तदान करिए।
क्यूं ना खुद की
एक पहचान बनाएं,
चलो मिलकर रक्तदान करें
और करवाएं ।
लोगों को जागरूक करें
रक्तदान से नहीं है
किसी को कोई खतरा,
रक्तदान है जीवनदान ।
गॉव गॉव पहल करें
रक्तदान में सहयोग करें,
मुस्कराकर रक्तदान करो
किसी को बचाने का
प्रयास करो ।
अगर करना है तुमको
जीवन में कुछ दान,
तो रक्तदान ही है
सबसे बड़ा महादान ।
रक्तदान अभियान चलाएं
रक्तदान करके अनेकों
की जान बचाएं,
आओ रक्तदान करें
और करवाएं ।
गली मोहल्लों में घूमकर
आवाज सबको दो,
किसी की जान बचाने की खातिर
दो बूंद अपने रक्त की दो ।
जीवन है अनमोल
इस ना दो विष का घोल,
चलो कुछ महान काम करें
आओ रक्तदान करें ।