कोरोना जागरूकता गीत | Newsforum

©द्रौपदी साहू (शिक्षिका), कोरबा, छत्तीसगढ़
परिचय- गाइडर जय भारत इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, जिला-कोरबा, जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय हिंदी महासभा.
कोरोना जागरूकता गीत
हाथ धोलो, मास्क पहन लो… सेनेटाइज भी करियो…
कोरोना भाग जाएगा, तुम घर में ही रहियो..२
अरे! हाथ धोलो, मास्क पहन लो… सेनेटाइज भी करियो…
कोरोना भाग जाएगा, तुम घर में ही रहियो..२
घर से जो निकलोगे तो, [कोरोना साथ आएगा..२
कोरोना साथ आएगा तो, [संक्रमण फैलायेगा..२
सबको सर्दी-बुखार आएगा, खांसी भी साथ लाएगा।
कुछ भी न अच्छा लगेगा।
इसीलिए समझाते हैं जी…इससे बचके ही रहियो।
कोरोना भाग जाएगा, तुम घर पर ही रहियो..२
हाथ धोलो, मास्क पहन लो… सेनेटाइज भी करियो…
कोरोना भाग जाएगा, तुम घर में ही रहियो..२
वैक्सीन भी अब आयी है, [टीका भी सब लगवाओ जी..२
सावधानी भी रखना होगा, [सबको ये समझाओ जी..२
भड़कावे में ना आओ जी..२
टीका सब लगवाओ जी..२
अरे शादी में न जाओ जी, पार्टी में न जाओ जी।
न गले तुम मिलो जी, न हाथ तुम मिलाओ जी।।
दो गज की दूरी रखो जी..२
बुखार आये या जुकाम आए तो…
उपचार भी करियो…
डॉक्टर से मिलके जांच कराओ
बिल्कुल भी न डरियो…२
अरे हाथ धोलो, मास्क पहन लो… सेनेटाइज भी करियो…
कोरोना भाग जाएगा, तुम घर में ही रहियो..२