.

PPF अकाउंट को आधारकार्ड से लिंक करना हुआ जरुरी, यहां जाने आसान प्रोसेस | Aadhaar Linking with PPF

Aadhaar Linking with PPF : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | If you invest in small savings schemes like PPF, National Savings Certificate, Senior Citizens Savings Scheme or other small savings schemes of the post office, then it has become mandatory to link your Aadhaar with the account of these schemes. Now whether you are going to open a new account or have already opened an account, you will have to get Aadhaar linking done for this.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप स्माल सेविंग स्कीम जैसे- पीपीएफ, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम या फिर पोस्ट ऑफिस की दूसरी छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं तो इन योजनाओं के अकाउंट से आपका आधार लिंक होना अनिवार्य हो गया है. अब आप चाहे नया अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं या फिर पहले से अकाउंट खुलवा रखा है, आपको इसके लिए आधार लिंकिंग करानी होगी. (Aadhaar Linking with PPF)

Aadhaar Linking with PPF

क्या है नई डेडलाइन?

 

स्मॉल सेविंग स्कीम के सब्सक्राइबर्स को अपना आधार पोस्ट ऑफिस या बैंक, जहां भी उन्होंने निवेश के लिए अकाउंट खुलवा रखा है, वहां आपको अपना आधार सबमिट करना होगा. अगर आपने अपना अकाउंट खुलवाते वक्त आधार नहीं दिया था, तो आपको 30 सितंबर, 2023 तक का टाइम दिया गया है, उसके पहले आपको अपना आधार सबमिट करा लेना है. (Aadhaar Linking with PPF)

 

इसके अलावा, कोई नया निवेशक भी जो ये अकाउंट खुलवाता है, उसे अपना आधार देना होगा. अगर उसके पास आधार नहीं है तो उसे आधार के लिए अप्लाई करके आधार ऐप्लीकेशन की एनरोलमेंट आईडी देनी होगी. ये जरूरी है कि अकाउंट खुलवाने के अगले छह महीनों के भीतर आप अपना आधार बैंक/पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें. (Aadhaar Linking with PPF)

 

आधार नहीं जमा कराया तो क्या होगा?

 

अगर आप इस अवधि में आधार जमा करने या आधार की एनरोलमेंट आईडी जमा करने में असफल रहते हैं तो आपका अकाउंट छह महीने के बाद फ्रीज़ हो जाएगा. अगर आपने पहले से ही इन योजनाओं में निवेश कर रखा है, लेकिन आपके अकाउंट में आधार की डीटेल लिंक नहीं है तो फटाफट कर लीजिए क्योंकि 1 अक्टूबर, 2023 तक ऐसा नहीं करने पर आपका अकाउंट भी फ्रीज़ हो जाएगा. (Aadhaar Linking with PPF)

 

कौन से डॉक्यूमेंट्स जमा करने जरूरी?

 

स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने वालों को कुछ डॉक्यूमेंट्स देना जरूरी है-

 

  • 1. आधार या आधार नहीं होने की स्थिति में आधार एनरोलमेंट आईडी. (अनिवार्य)

 

  • 2. आधार के साथ नीचे बताए गए दूसरे डॉक्यूमेंट्स में से कोई एक-

 

  1. फोटो के साथ बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक
  2. पैन कार्ड
  3. पासपोर्ट
  4. राशन कार्ड
  5. वोटर आईडी कार्ड
  6. मनरेगा कार्ड
  7. किसान फोटो पासबुक

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदें अल्फांसो आम, जाने नई स्कीम | Alphonso Mangoes

 


Back to top button