.

घर की बालकनी में न रखें बेकार चीजें! जाने इससे जुडी वास्तु टिप्स… | Vastu Tips

Vastu Tips : टूल्स | People also like to drink morning and evening tea sitting in the balcony. The fun of rain and cold winds is also different. Standing in the balcony and watching the outside view is also very charming. If the balcony of your house is in the wrong direction, then you also have to face its negative consequences. Here we are telling you about it.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सुबह और शाम की चाय भी लोग बालकनी में बैठ कर पीना पसंद करते हैं. बारिश और ठंडी हवाओं का मजा भी अलग है. बालकनी में खड़े होकर बाहर का नजारा देखना भी बहुत ही मनमोहक होता है. आपके घर की बालकनी गलत दिशा में है, तो आपको इसके नकारात्मक परिणाम भी झेलने पड़ते हैं. यहां हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं. (Vastu Tips)

 

वास्तु शास्त्र में घर या अपार्टमेंट में बालकनी का सही स्थान पर होना बहुत मायने रखता है, क्योंकि ये खुला स्थान है जहां से हवा और प्रकाश घर के अंदर आती है।वास्तुशास्त्र में दिशाओं का महत्व होता है और हर दिशा के अनुसार अलग अलग चीजों का स्थान निर्धारण किया गया है. आइए जानते हैं किस दिशा में हो आपके घर या अपार्टमेंट की बालकनी. (Vastu Tips)

 

उत्तर दिशा

 

वास्तु अनुसार घर का उत्तरी भाग बालकनी बनाने के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है. घर का उत्तरी भाग जितना खुला हुआ होगा उतना ही घर के सदस्यों के लिए उन्नतिकारक होता है. यहां आप हरे भरे पौधे लगाएं, जिसकी हरियाली से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके. (Vastu Tips)

 

पूर्व या उत्तरपूर्व दिशा

 

पूर्व दिशा और उत्तरपूर्व दिशा भी खुली होना सौभाग्यशाली माना जाता है. अगर आप घर बनाने या अपार्टमेंट लेने जा रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखे कि बालकनी या खुला स्थान पूर्व या उत्तरपूर्व में हो.

 

पश्चिम या उत्तरपश्चिम

 

अगर आपके घर का नक्शा ऐसा है या जगह का अभाव है कि आप पूर्व या उत्तर में बालकनी नहीं बनवा सकते तो आप पश्चिम दिशा में भी बालकनी बनवा सकते हैं. उत्तर पश्चिम (वायव्य कोण) इस दिशा में भी बालकनी अच्छा माना जाता है. यहां आप सुगंधित फूलों वाले पौधे लगाएं. (Vastu Tips)

 

कहां नहीं होनी चाहिए बालकनी?

 

घर के दक्षिण पूर्व और साउथ और साउथ वेस्ट में कभी भी बालकनी या खुली जगह नहीं होनी चाहिए. वास्तु अनुसार दक्षिण दिशा में खुली जगह होना शुभ नहीं माना गया है. क्यूंकि ये रोग शोक को निमंत्रित करती है. आपके घर की बालकनी दक्षिण दिशा में है, तो वहां भारी पॉट रखें और लाल फूलों वाले पौधे लगाएं जिससे दक्षिण दिशा की निगेटिव एनर्जी आपको प्रभावित ना कर सकें. (Vastu Tips)

 

बालकनी से जुड़े अन्य वास्तु टिप्स

 

1-बालकनी को सुंदर-साफ सुथरा बना कर रखें यहां कोई भी कचरा या टूटा फूटा फर्नीचर ना रखें.

2-बालकनी का वास्तु दोष दूर करने के लिए वास्तु प्लांट्स लगाएं जिससे आपके बालकनी की खूबसूरती भी बढ़ेगी.

3-बालकनी में गहरे रंगों का इस्तेमाल ना करे बल्कि यहां हल्के रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए.

4-उत्तर दिशा की बालकनी में आप वाटर फाउंटेन लगाना शुभ होगा.

5-दक्षिण दिशा की बालकनी में शेड डाल दें या बड़े भारी गमले में पौधे लगाएं.

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Vastu Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

घुंघराले बालों के लिए जरूरी है ऑयलिंग, यहां देखें सही तेल और इसके लगाने का तरीके… | Hair Care TIPS


Back to top button