‘ड्रेस कोड’ पर IAS अधिकारी को हाई कोर्ट जज ने फटकारा, ‘क्या आप सिनेमा हॉल में हैं’ dres kod par ias adhikaaree ko haee kort jaj ne phatakaara, kya aap sinema hol mein hain
पटना | [कोर्ट बुलेटिन] | एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें हाई कोर्ट के एक जज वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को ड्रेस कोड के लिए फटकारते नजर आ रहे हैं। जज को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि क्या वे सिनेमाहाल में हैं जो इस तरह के कपड़े पहनकर चले आए हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पटना हाई कोर्ट का है।
दरअसल, एनडीटीवी ने इस वायरल वीडियो के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यह मामला जज पीबी बजंथरी की अदालत का है। यह सब तब हुआ है जब किसी मामले पर कोर्ट में बहस चल रही थी और ठीक इसी दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर बोलने के लिए खड़े हुए। इसी बीच जज पीबी बजंथरी ने उनको रोककर उनके ड्रेस कोड पर सवाल खड़े कर दिए।
रिपोर्ट के मुताबिक जज ने उनसे पूछा कि आप नहीं जानते कि आपको किस ड्रेस कोड में अदालत में पेश होना है, कम से कम कोट और कॉलर तो खुला नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने आईएएस अधिकारी को लगभग फटकारते हुए कहा कि क्या आपने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था, क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है।
जज के इतना कहते है ही वहां सन्नाटा छा गया। हालांकि आईएएस अधिकारी आनंद किशोर जज के सवाल पर सफाई देते नजर आए लेकिन जज ने उनकी सुनी नहीं वे बस वहीं खड़े होकर जज की बात सुन रहे थे। इस दौरान आईएएस अधिकारी के आसपास वकील भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि आईएएस आनंद किशोर बिहार सीएम के बेहद करीबी माने जाते हैं।
High Court judge reprimanded IAS officer for ‘dress code’, ‘Are you in the cinema hall’
Patna | [Court Bulletin] | A video has gone viral on social media, in which a High Court judge is seen reprimanding a senior IAS officer for the dress code. The judge can be heard asking if they are in the cinema hall wearing such clothes. It is being told that this video is from Patna High Court.
Actually, NDTV has told in one of its reports quoting this viral video that this matter is of the court of Judge PB Bajanthari. All this happened when some matter was being debated in the court and during this time senior IAS officer Anand Kishor stood up to speak. Meanwhile, Judge PB Bajanthary stopped him and raised questions on his dress code.
According to the report, the judge asked him that you do not know in which dress code you have to appear in the court, at least the coat and collar should not be open. Not only this, he almost reprimanded the IAS officer saying that did you not attend the Civil Services Training Institute in Mussoorie, do you think it is a cinema hall.
There was silence as soon as the judge said so much. Although IAS officer Anand Kishore was seen giving clarification on the judge’s question, but the judge did not listen to him, he was just standing there listening to the judge. During this, lawyers were also present around the IAS officer. It is being told that IAS Anand Kishore is considered very close to Bihar CM.