.

ऑनलाइन हेल्थ बुलेटिन : आपको भी खाना खाने के तुरंत बाद होती है ब्लोटिंग! तो आज ही इन गलतियों को छोड़े | How to Avoid Bloating

How to Avoid Bloating: नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Bloating has become quite common among children, adults and old people. At the same time, after taking an unbalanced diet, people often start having problems like stomach pain, swelling, gas, acidity, constipation, diarrhea, fatigue and itching on the skin. In such a situation, some health care tips can be very useful for you. You can easily overcome bloating by avoiding some things in your daily diet and lifestyle. Let us know, according to a report, about some effective measures to avoid bloating, keeping these in mind you can keep yourself fit and healthy.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बच्चों से लेकर बड़ों और बूढ़ों में ब्लोटिंग काफी आम हो गई है. वहीं, अनबैलेंस्ड डाइट लेने के बाद लोगों को अक्सर पेट में दर्द, सूजन, गैस, एसिडिटी, कब्ज, डायरिया, थकान और त्वचा पर खुजली जैसी परेशानियां होने लगती है. ऐसे में कुछ हेल्थ केयर टिप्स आपके बेहद काम आ सकती हैं. डेली डाइट और लाइफस्टाइल में कुछ चीजों को अवॉयड करके आप ब्लोटिंग को आसानी से मात दे सकते हैं. आइए जानते हैं एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्लोटिंग से बचने के कुछ कारगर उपायों के बारे में, जिन्हें ध्यान में रखकर आप खुद को फिट और हेल्दी रख सकते हैं. (How to Avoid Bloating)

 

ज्यादा फाइबर खाने से बचें

 

वजन कम करने के लिए कई लोग फाइबर रिच डाइट प्लान फॉलो करते हैं मगर अधिक मात्रा में फाइबर युक्त चीजें खाने से पाचन क्रिया बाधित होती है, जिससे आपको गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है. बीन्स, मसूर की दाल, ओट्स, मटर, ब्रोकली और सेब या संतरे जैसे फाइबर से भरपूर चीजों का सीमित मात्रा में सेवन करना बेहतर रहता है. (How to Avoid Bloating)

 

हाई फैट को करें अवॉयड

 

फैट को पोषक तत्वों से भरपूर डाइट का अहम हिस्सा माना जाता है मगर फैट को पचाने में शरीर सबसे ज्यादा समय लेता है. ऐसे में फैट से भरपूर आहार का सेवन करने से आपको ब्लोटिंग होने का खतरा रहता है. हाई फैट से युक्त चीजों को अवॉयड करके आप ब्लोटिंग से बच सकते हैं.

 

खाने-पीने में ना करें जल्दबाजी

 

बिजी शेड्यूल के कारण कई लोग खाना और ड्रिंक्स का जल्दी सेवन करने की कोशिश करते हैं मगर तेज खाने से आपके पेट में गैस और सूजन हो सकती है. वहीं, जल्दबाजी में खाने या पीने से आपको ब्लोटिंग भी हो सकती है. ऐसे में ब्लोटिंग को मात देने के लिए चीजों को आराम-आराम से खाना बेहतर रहता है. (How to Avoid Bloating)

 

अदरक का सेवन करें

 

औषधीय तत्वों से भरपूर अदरक का सेवन खाना पचाने में मददगार होता है. वहीं अदरक में मौजूद कार्मिनेटिव नामक तत्व गैस की समस्या को दूर रखने का काम करता है. जिससे आपको ब्लोटिंग होने का खतरा कम रहता है. ऐसे में खाने के साथ अदरक का सेवन करके आप ब्लोटिंग से निजात पा सकते हैं.

 

च्यूइंगम चबाने से बचें

 

च्यूइंगम चबाना आजकल का फैशन बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि च्यूइंगम से भी ब्लोटिंग होने का डर रहता है. दरअसल, च्यूइंगम चबाते समय इसमें हवा भर जाती है, जिसके बाद यही हवा पेट में जाकर गैस और ब्लोटिंग का कारण बन सकती है. (How to Avoid Bloating)

 

खाते समय ना करें बातें

 

कुछ लोगों को खाते समय काफी बात करने की आदत होती है. मगर खाने के दौरान बोलने से आपके पेट में एयर चली जाती है. जिससे खाने के बाद पेट में गैस की समस्या हो सकती है. इसके अलावा आप ब्लोटिंग की भी चपेट में आ सकते हैं. इसलिए खाते समय बोलने से बचना बेहतर रहता है.

 

खाने के बाद एक्सरसाइज करें

 

खाने के बाद आराम करने से अच्छा है कि आप थोड़ी सी फिजिकल एक्टिविटी कर लें. ऐसे में आप लाइट एक्सरसाइज भी ट्राई कर सकते हैं. इससे खाना आसानी से पच जाता है और आपको ब्लोटिंग होने का डर नहीं रहता है. (How to Avoid Bloating)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

How to Avoid Bloating

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन हेल्थ बुलेटिन : देर रात तक जागने वाले लोग जल्दी हो सकते हैं टाइप 2 डायबिटीज के शिकार, जाने इसके लक्षण | Diabetes Control

 


Back to top button