.

अंधविश्वास मिटाएं, आओ विज्ञान दिवस मनाएं | ऑनलाइन बुलेटिन

©इंदु रवि

परिचय– गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश


 

समाज से अंधविश्वास मिटाएं

 आओ विज्ञान दिवस मनाएं

 28 फरवरी 1928 को सी.वी.रमन ने

 रमन इफेक्ट की खोज की

इस महान कार्य हेतु उन्हें

1930 में मिला नोबेल पुरस्कार ।

मानव प्रगति का विज्ञान है आधार ।

विज्ञान के कारण आसान हुआ ।

असाध्य रोगों से लड़ना ।

मिलजुलकर लोगों से रहना ।

विज्ञान ने ही प्रकृति

 के रहस्य बताए ।

जो भी असंभव था वो भी

 कर के दिखलाए ।

अब किसी और का नहीं

विज्ञान का चमत्कार दिखता है ।

जानने वालों में भी मूर्खता दिखता है ।

विज्ञान का लाभ उठाता खूब ।

तथाकथित चमत्कारियों

का गुण गाता खूब ।

अब तो हद हो गई बंधुओं,

जिससे उन्नति कर रहे

 उसका नमन करो ।

समाज से हर अंधविश्वास

 का दमन करो ।

कल जो दूर था , आज पास हो गया ।

विज्ञान के कारण , हर चीज खास हो गया ।

फॉर जी, फाइव जी, का चमत्कार देखो

घर बैठे चल रहा व्यापार देखो ।

पहले की तरह लोग अनपढ़ होते,

तो तुम इसे भूत – पिसाच का नाम देते ।

अब तो तुम ना अपना हास्य करो ।

प्रतिमाएं करती चमत्कार,

यह कह न देश का नाश करो ।

चमत्कार उत्पन्न हो रहा सिर्फ,

वैज्ञानिकों के उपकार से ।

देश महान हो रहा ।

समाजसेवियों,साहित्यकारों,

समतावादी शिक्षाविदों के विचार से ।

विज्ञान ने अंधे को आंख दी

 बहरे को कान दी…

अकथ है इसकी महिमा

असमर्थों में जान दी ।

मानव को चांद पे पहुंचाया ।

अरह – ग्रह का भ्रम मिटाया ।

फिर क्यों संशय बंधु ।

उड़कर पार की हमने सिंधु ।

पढ़ – लिखकर सारे भ्रम मिटाएं

आओ विज्ञान दिवस मनाएं…..।।


Back to top button