.

डॉक्टर अंबेडकर की पत्रकारिता | Onlinebulletin.in

©हरीश पांडल, विचार क्रांति, बिलासपुर, छत्तीसगढ़


 

डॉक्टर अंबेडकर की

पत्रकारिता

कराता सच्चाई की

स्वीकारिता

मूल निवासियों

पत्रकारिता को

अपनाओं

जन जन को सच से

अवगत कराओ

बहुजनों की आवाज

सुनेगा कौन ?

पीड़ितों की पीडा

समझेगा कौन ?

पत्रकारिता पर मनुवादियों

का कब्जा है,

वंचितों की आवाज

बनेगा कौन ?

सरकार भी इस क्षेत्र में

रहता है मौन ?

कौन दिलायेगा हमें

संपुर्ण स्वतंत्रता

डॉक्टर अंबेडकर की

पत्रकारिता

कराता सच्चाई की

स्वीकारिता,

मूक नायकों का नायक

कौन बनेगा ?

पिछड़ों के लिए

कौन लड़ेगा ?

बहिष्कृत लोगों पर

हो रहे अन्याय का

खुलासा कौन करेगा

अपनी दबदबा

पत्रकारिता पर कायम करो

31 जनवरी 1920 की

पाक्षिक पत्रिका

“मूक नायक”

जैसे पत्रिका का

प्रकाशन करो

बहुजन समाज के पीड़ा

का आंकलन करो

जो शिक्षा प्राप्त हुआ है

समाज हित में

उसका आबंटन करो

छोड़ो जातिवाद

सभी से मित्रता कायम करो

समानता के हित में

बनो सहभागिता

डॉक्टर अंबेडकर की

पत्रकारिता

कराता सच्चाई की

स्वीकारिता ,,,,


Back to top button