.

जिन्दगी का गुलिस्तां | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©रामकेश एम यादव

परिचय- मुंबई, महाराष्ट्र.


 

 

झुकता है आसमां उसे झुकाकर तो देखो,

रूठने वाले को भी मनाकर तो देखो।

प्यार में होती है देखो ! बेहिसाब ताकत,

एक बार जीवन में अपनाकर तो डेखो।

 

सिर्फ दौलत ही नहीं सब कुछ संसार में,

किसी गरीब का आंसू पोंछकर तो देखो।

दुनिया की किसी हाट में खुशी बिकती नहीं,

बुजुर्गों की दुवाएँ आप लेकर तो देखो।

 

संवर जाएगा आपकी जिन्दगी का गुलिस्तां,

कुदरत से उसका रंग चुराकर तो देखो।

राजगुरु, सुखदेव, भगत अपनी जान लुटाये,

वतन की खातिर खुद को लुटाकर तो देखो।

 

सियासी अदावत से नहीं बन सका महाशक्ति,

इस तरह की नफ़रत आप जलाकर तो देखो।

अपनी ही बेहयाई पर खिलखिलाते यहाँ कुछ,

उन्हें सच का आईना दिखाकर तो देखो।

 

जो हताश, निराश हुए हैं अपनी जिन्दगी से,

ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाकर तो देखो।

मशीन -सी बना ली है आपने ये जिन्दगी,

समंदर से कुछ लम्हें चुराकर तो देखो।

 

उदास हुए आजकल दरख्त अपने साये से,

खामोश वादियों को गले लगाकर तो देखो।

चाँद पर जब बस्ती बसेगी, तब बसेगी,

दुश्मनी की बीमारी मिटाकर तो देखो।

 

ये भी पढ़ें:

धम्मपदं- जिसके मन में मैल नहीं; जाग्रत, सजग, शुद्ध चित्त वाले ऐसे व्यक्ति को कोई भय नहीं होता | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Facial With Masoor Dal : ग्‍लोइंग स्किन के लिए फॉलो करें ये 4 स्‍टेप्स, कुछ ही दिनों में पाएंगे चमकदार त्वचा....मसूर दाल से करें फेशियल, अप्सरा जैसी मिलेगी खूबसूरती | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

Related Articles

Back to top button