नववर्ष शुभकामना | newsforum
©सरस्वती साहू, (शिक्षिका), बिलासपुर, छत्तीसगढ़
नववर्ष की शुभकामना, मिले सदा उपहार
जीवन में शुभता भरे, कटे घोर अंधकार
खुशियों के पल दूना होकर, भरे शुभ संस्कार
गंतव्य पथ उज्वल बनकर, मिले भाव सत्कार
द्वेष, घृणित, उन्माद त्याज्य हो, मन स्नेह बहे गंगधार
हर्षादित हो जीवन का पल, आत्मचरित का हो उद्धार
श्रीचरणों का ध्यान रहे, मान सदा उपकार
वाणी स्नेहित शब्द गुंथे, अंतस प्रेम पुकार
प्रयत्न सदा हितकारी हो, खुशियों का भरमार
नववर्ष की शुभकामना, मिले सभी को प्यार
सफलता की सौगात मिले, खुले नेकी के द्वार
लक्ष्य मिले साधक को अपनी, सपने हो साकार
पुष्पित हो जीवन सदा, सुखी रहे संसार
नित नववर्ष झोली भरे, खिले विश्व परिवार …