.

अच्छी नहीं लगती | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©भरत मल्होत्रा

परिचय- मुंबई, महाराष्ट्र


 

दरवाज़ों पे खाली तख्तियां अच्छी नहीं लगती,

मुझे उजड़ी हुई ये बस्तियां अच्छी नहीं लगती,

===============================

 

चलती तो समंदर का भी सीना चीर सकती थीं,

यूँ साहिल पे ठहरी कश्तियां अच्छी नहीं लगती,

===============================

 

ताल्लुक बोझ लगता है तो कह दो साफगोई से,

तेरे लहजे में लेकिन तल्खियां अच्छी नहीं लगती,

===============================

 

मुझे अपना ना समझोगे तो कोई गम नहीं मुझको,

तेरी गैरों से पर नजदीकियां अच्छी नहीं लगती,

===============================

 

खुदा भी याद आता है ज़रूरत पे यहां सबको,

दुनिया की यही खुदगर्ज़ियां अच्छी नहीं लगती,

===============================

 

उन्हें कैसे मिलेगी माँ के पैरों के तले जन्नत,

जिन्हें अपने घरों में बच्चियां अच्छी नहीं लगती,

===============================

 

ये भी पढ़ें:

धम्मपद गाथा- बुद्धों का श्रावक अपनी प्रज्ञा से जग में प्रकाशमान होता है; भीड़ को चीरकर पार करने की उसमें क्षमता और योग्यता होती है | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button