हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा | ऑनलाइन बुलेटिन

©रामभरोस टोण्डे
परिचय- बिलासपुर, छत्तीसगढ़.
गर्व हैं हमें राष्ट्रभाषा पर ,
हिन्दी हमारी पहचान।
आओ मिलकर करें ,
हिन्दी राष्ट्रभाषा का मान ।
हिन्दी हैं हमारी राष्ट्रभाषा ,
अपने देश पर हमें शान है ।
गर्व है हमें हिन्दी भाषा पर ,
हिन्दी हमारी पहचान है।
राष्ट्रभाषा है अपनी हिन्दी,
हम है भारतवासी गर्व है हमें।
संस्कृति सभ्यता है राष्ट्रभाषा,
मनोरम है हमारी राष्ट्रभाषा।
हिन्दी भाषा अपना स्वाभिमान ,
हर दिलों पर करता है राज ।
हर काम काज हुआ है आसान,
हिन्दी भाषा जग में है महान।