.

रक्तदान बचाए जान | Newsforum

©हरीश पांडल, बिलासपुर, छत्तीसगढ़


 

 

रक्तदान का कार्य

सबसे है महान

इससे ना

रहें अनजान

करके रक्तदान

बचालो किसी

की भी जान

रक्तदान का कार्य

सबसे है महान

रक्त ना देखे मज़हब

रक्त ना देखे जाति

रक्त तो है

जीवन का साथी

रक्त ना देखे

ऊंच-नीच

रक्त ना जाने

भेदभाव

रक्त से कोई नहीं

हो सकता विरक्त

रक्त है तो है इंसान

रक्तदान का कार्य

सबसे है महान

इससे ना रहे

अनजान

देश क्या, विदेश क्या

रक्त कहीं भी

किसी को भी

दिया जा सकता है

अंतरराष्ट्रीय संबंध

भी बनाया जा सकता है

रक्त पर कोई भी

टैक्स नहीं लगाया

जा सकता है

रक्त की कीमत

जानते चतुर सुजान

रक्तदान का कार्य

सबसे है महान्

इससे कोई भी

नहीं है अनजान

भाई-भाई से

लड़ जाता है

धन- संपत्ति के लिए

एक अनजान को भी

रक्त दे देता है

जीवन बचाने के लिए

धन तो कमाया जा

सकता है,

किंतु धन से रक्त नहीं

बनाया जा सकता

गुज़ारिश है इंसानों से

रख लो रक्त का मान

भूल ना जाओ

मानवता को

बंद करो इंसानों का

बहाना रक्त

बहुमूल्य है साथी

इंसानों का रक्त

पढे – लिखे बहुत है

यारों

मत भूलो तुम

यह ज्ञान

रक्तदान का कार्य

सबसे है महान्

इससे ना रहें

अनजान

इससे ना रहें

अनजान ….

 


Back to top button