.

जो संकल्प हम बार-बार करते हैं, वो ही हमारे जीवन का निर्माण करते हैं jo sankalp ham baar-baar karate hain, vo hee hamaare jeevan ka nirmaan karate hain

©पूनम सुलाने-सिंगल

परिचय– श्रीनगर से….


 

 

आज का विचारपुष्प

 

 

हर दिन अपने मन में वही बातें सोचे जो आप आपके जीवन में घटित होते हुए देखना चाहते हैं,, ऐसा सोचने से आपके विचारों में सकारात्मकता बढ़ती जाएगी।

 

वहीं पर अगर आप बार-बार जो घटनाएं आपके जीवन में घटित ना हो,, उन बातों पर सोचते हो तो आपकी यह आदत आपको नकारात्मकता की ओर ले जाती है।

 

छोड़ दीजिए,, उन बातों के लिए अपना वक्त बर्बाद करना जिन्हें सोचने से आपकी खुशी नष्ट होती है।

 

कोई भी व्यक्ति जीवन में परिपूर्ण नहीं होता है इसलिए,, हमेशा ना तो अपने आप को किसी से कम समझिए और ना ही किसी को अपने आप से कम जो जैसा है उसका स्वीकार करो और अगर नहीं कर सकते हो तो उसके बारे में सोचना छोड़ दो।

 

हमेशा एक बात पर विश्वास रखिए,, आज तक जो कुछ भी मेरे साथ हुआ सब कुछ अच्छा ही था, आज भी जो कुछ हो रहा है वह भी अच्छे के लिए ही हो रहा है और आज के बाद जो भी मेरे साथ होगा वह भी मेरे लिए अच्छा ही होगा।

 

परिस्थिति कोई भी हो अगर हमारी मनःस्थिति सकारात्मक है तो हर परिस्थिति में हम खुश रह सकते हैं।

 

अपने जीवन में एक बात हमेशा याद रखना,,अपनी परेशानियों के लिए दूसरों को जिम्मेदार समझना अपने आप से भागना होता है,, जब तक हम अपने आप से नहीं हारते हैं तब तक दुनिया की कोई भी ताकत हमें हरा नहीं सकती इसलिए कभी भी अपनी असफलता के लिए दूसरों को दोष मत दीजिए।

 

अपने आप पर हमेशा विश्वास रखिए की,,आप ईश्वर की सबसे अनमोल रचना में से एक हो और आप का निर्माण किसी भी व्यर्थ बातों के लिए इस समय नष्ट करना,जो लोग आपको नहीं समझते हैं उनको समझाते रहना, जिन का स्वभाव हमें पसंद नहीं है उनकी बार-बार चर्चा करते रहना या फिर किसी को खुश करने के लिए उनकी तारीफ करते रहना इसके लिए नहीं है।

 

आप अपने आप की कीमत जब जान लेते हैं,, तब आपको दुनिया वालों से आपकी अहमियत पूछने नहीं जाना पड़ता, आप जब तक अपने आप को नहीं जानते तब तक आपको किसी की सराहना की जरूरत पड़ती है,,मगर जिस दिन आप अपने आप को जान जाते हो उस दिन के बाद आप खुद दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन जाते हो,, जब आपके विचार सकारात्मकता से परिपूर्ण हो जाते हैं तब आपको खुशियाँ ढूंढने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है।

 

खुशियाँ खुद आपको ढूँढते हुए आप तक चली आती है,, और विचारों की सकारात्मकता के लिए दृढ़ संकल्प शक्ति की आवश्यकता होती है,, इसलिए मन में उठने वाले हर एक संकल्प से ही हमारे जीवन का निर्माण हो रहा है यह बात हमेशा जीवन में याद रखिए।

 

आप सबका दिन शुभ हो।

 

 

पूनम सुलाने-सिंगल

Poonam Sulane

 

 

The resolutions we make over and over again create our lives.

 

 

 

Today’s Thought

 

 

Every day think in your mind the same things that you want to see happening in your life, thinking like this will increase the positivity in your thoughts.

 

On the other hand, if you repeatedly think about the things that do not happen in your life, then this habit of yours leads you towards negativity.

 

Quit wasting your time on things that destroy your happiness by thinking about it.

 

No person is perfect in life, therefore, always neither consider yourself less than anyone nor accept anyone less than yourself as you are and if you cannot, then stop thinking about it. .

 

Always believe in one thing, whatever happened to me till today was good, whatever is happening today is also happening for good and whatever will happen to me after today will also happen to me. It would be good for

 

Whatever be the situation, if our state of mind is positive, then we can be happy in every situation.

Always remember one thing in our life, to blame others for our troubles is to run away from ourselves, until we do not lose with ourselves, no power in the world can defeat us, so never let your Don’t blame others for failure.

 

Always believe in yourself that you are one of the most precious creation of God and destroy your creation at this time for any useless things, keep explaining to those who do not understand you, whose nature we do not like. It is not for this to keep discussing them again and again or to keep praising them to make someone happy.

 

When you know the value of yourself, then you do not have to go to the people of the world to ask your importance, until you know yourself, you need someone’s appreciation, but the day you know yourself You know that after that day you yourself become an inspiration for others, when your thoughts are full of positivity, then you do not have to go out anywhere to find happiness.

 

Happiness itself comes to you by finding you, and positivity of thoughts requires determination, so every thought that arises in the mind is creating our life, always remember this thing in life. Keep it

 

Have a nice day all of you.

 

 

‘तलाक-ए-हसन’ के नोटिस को चुनौती, हाई कोर्ट ने पति और दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब talaak-e-hasan ke notis ko chunautee, haee kort ne pati aur dillee pulis se maanga javaab


Back to top button