.

तिरंगा tiranga

©पूनम सुलाने-सिंगल

परिचय- श्रीनगर से….


 

 

भारत माँ की आजादी का

मेरा देश जश्न मना रहा है।

स्वतंत्रता की खुली फिजाओं में

विजयी विश्व तिरंगा लहरा रहा है।

 

वीरों की कुर्बानी की वीरगाथा

हर दिल गर्व से गा रहा है।

मिटाकर भेदभाव सारे

विजयी विश्व तिरंगा घर-घर लहरा रहा है।

 

विश्व का हर एक कोना कोना

मेरे देश की महिमा गा रहा है।

उन्नति के द्वार खोलकर सारे

विजयी विश्व तिरंगा सीमा पर लहरा रहा है।

 

जीतेंगे हर लड़ाई हम सब होकर एक

विश्वास मन में सबके जगा रहा है।

हर गली, हर गाँव, हर शहर में अब

गर्व से विजयी विश्व तिरंगा लहरा रहा है।

 

पाकर शिक्षा का अवसर

हर कोई पहचान अपनी बना रहा है।

हरे भरे खेत खलिहानों में

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा लहरा रहा है।

 

 

पूनम सुलाने-सिंगल

Poonam Sulane


 

 

India’s mother’s freedom
My country is celebrating.
in the open air of freedom
The victorious world is waving the tricolor.

 

heroic saga of heroic sacrifice
Every heart is singing with pride.
eliminating all discrimination
The victorious world tricolor is being waved from house to house.

 

every corner of the world
Singing the glory of my country.
all by opening the doors of progress
The victorious world tricolor is waving at the border.

 

We will win every battle as one
Faith is awakening in everyone’s mind.
Now in every street, every village, every city
The victorious world tricolor is waving proudly.

 

learning opportunity
Everyone is making their own identity.
in the green fields
The victorious world tricolor is waving lovely.

 

जम के लूट मचाया कर jam ke loot machaaya kar

 

 


Back to top button