.

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी कोरबा का पाक्षिक कार्यक्रम शिकसा काव्य-संगम की नवमीं कड़ी में वर्चुअल शामिल हुए लेखक | Newsforum

कोरबा | शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों के लेखन क्षमता को निखारने व मंच प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पाक्षिक कार्यक्रम शिकसा काव्य-संगम कोरबा माह के तृतीय बुधवार को रात 8 बजे नौवीं कड़ी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जाने-माने कवियों व लेखकों ने गूगल मीट के जरिए उपस्थित हुए।

कार्यक्रम संयोजक व संस्थापक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस”, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि- राष्ट्रपति पुरस्कृत शा उ मा वि स्याहिमुडी कटघोरा प्राचार्य श्रीमती फरहाना अली रहीं। अध्यक्षता-  श्रीमती गीता देवी हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसवानी, करतला, जिलाध्यक्ष शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ रहीं।

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत व्याख्याता हेमंत माहुलिकर, प्रांताध्यक्ष शिकसा कौशलेन्द्र पटेल, संरक्षक सेवा निवृत्त प्राचार्य व्ही. के. सिंह, संचालक – श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरदा, कटघोरा रहीं।

 

वर्चुअल कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रीमती स्मृति मिश्रा, सहायक शिक्षक, शा. प्राथ. शाला धनुहारपारा, पाली ने अपनी मधुर वाणी से सरस्वती वंदना की अति सुंदर प्रस्तुति दी। इसके बाद राज गीत श्रीमती प्रतिमा कैवर्त शा. मा. शाला कुम्हारिसानी,पसान, पोड़ी उपरोड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 

आमंत्रित प्रतिभागी कवि में क्रमश 1. श्रीमती मार्गरेट कुजुर, सहायक प्राध्यापक, हिंदी  शा. महाविद्यालय धर्मजयगढ़, रायगढ़, 2. परमेश्वर प्रसाद अंचल, व्याख्याता हिंदी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा, पाली, 3. सरजू प्रसाद डिक्सेना, व्याख्याता,बालक उ. मा. वि. कटघोरा, 4. रामरतन खांडेकर, व्याख्याता, हाई स्कूल पंप हाउस कोरबा, आभार प्रदर्शन:- श्रीमती मधुलिका दुबे, शिक्षक शा. पूर्व मा. शाला, जमनीपाली, करतला, महासचिव शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा शामिल हुए।


Back to top button