.

जब तक मेरी कहानी तेरे नाम तक ना पहुंचे | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©भरत मल्होत्रा

परिचय- मुंबई, महाराष्ट्र


 

 

आगाज़ तो हो जाए अंजाम तक ना पहुंचे

जब तक मेरी कहानी तेरे नाम तक ना पहुंचे

============================

 

तेरे आने से उजाला फैला है हरसू लेकिन

ये सुबह धीरे-धीरे कहीं शाम तक ना पहुंचे

============================

 

कभी उनसे सिलसिले थे दिन-रात गुफ्तगू के

अब सदियां गुज़र जाएं पैगाम तक ना पहुंचे

============================

 

मयकशी के दरिया में जो डूबा फिर ना उबरा

तेरी दीवानगी भी कहीं जाम तक ना पहुंचे

============================

 

इतनी भी तरक्की तो किसी काम की नहीं है

जहां यार-दोस्तों का भी सलाम तक ना पहुंचे

============================

 

ये खबर भी पढ़ें:

शायद अब मैं भी बूढ़ा हो गया हूं | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

'बच्चों के झगड़े' का मुकदमा खारिज कर अभिभावकों दी अनोखी सजा bachchon ke jhagade ka mukadama khaarij kar abhibhaavakon dee anokhee saja
READ

Related Articles

Back to top button