.

ज्यादा चाहिए …

©राजेश कुमार मधुकर (शिक्षक), कोरबा, छत्तीसगढ़   


 

 

 

बच्चा पढ़ने जाने या ना जाने

बच्चा लिखना जाने या ना जाने

लेकिन जब रिजल्ट आए तो

नंबर सबसे ज्यादा चाहिए

 

 

लड़का गुणवान हो या ना हो

लड़का समझदार हो या ना हो

लेकिन लड़की देखने जाए तो

गुणवती सबसे ज्यादा चाहिए

 

 

किसी को सम्मान दो या ना दो

किसी की मानो या ना मानो

पर खुद की बारी आए तो

सम्मान सबसे ज्यादा चाहिए

 

कोई काम करें या ना करें

कोई मेहनत करें या ना करें

पर पैसे की बात आए तो

पैसे सबसे ज्यादा चाहिए

 

कोई गोरा रहे या ना रहे

कोई सावला रहे या ना रहे

पर लड़की देखने जाए तो

गोरी सबसे ज्यादा चाहिए

 

कोई पढ़ाई में आगे रहे या ना रहे

किसी को डिग्री मिले या ना मिले

पर जब डिग्री की बात आए तो

डिग्रियाँ सबसे ज्यादा चाहिए

 

कोई मेहमानों का आदर करें ना करें

कोई गुणियों का आदर करें या ना करें

पर जब खुद मेहमान बन कर जाए

तब मेहमान नवाजी सबसे ज्यादा चाहिए

 

कोई देश की रक्षा करें या ना करें

कोई देश के लिए जान दे या ना दे

पर नाम की बात आए तो

नाम सबसे ज्यादा चाहिए

 

कोई झगड़ा करें या ना करें

कोई लड़ाई करें या ना करें

जब शांति की बात आए तो

शांति सबसे ज्यादा चाहिए

 

कोई किसी को आशीर्वाद दे या ना दे

कोई किसी की भलाई करें या ना करें

जब आशीर्वाद की बात आए तो

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- कलेक्टर व एसपी सुनिश्चित करें शादी-ब्याह और दशगात्र में निर्धारित संख्या से अधिक लोग न हो शामिल | Newsforum
READ

आशीर्वाद सबसे ज्यादा चाहिए ….

 


 

गीतरचनाकविताकहानीगजलचुटकुलाछत्तीसगढ़ी रचनाएं, लेख आदि सीधे mail करें newsforum22@gmail.com पर या  8305824440 पर व्हाट्सएप करें

Back to top button