.

वक्त की रफ़्तार vakt kee raftaar

©गायकवाड विलास

परिचय– लातूर, महाराष्ट्र


 

 

(छंदमुक्त काव्य रचना)

 

देखते-देखते ही जिंदगी निकल जायेगी,

लेकिन वक्त की रफ़्तार कभी समझ नहीं आयेगी।

गर सोचते ही बैठ जाओगे तुम अपने जीवन में,

तो युंही कभी खुशियां चलकर नहीं आयेगी।

 

ये जिंदगी है,नहीं है कोई ये तुम्हारी जागीर,

उसी जिंदगी के लिए हम सभी है यहां मुसाफिर।

चलते रहना ही है इस जिंदगी का मकसद,

गर रूक जाओगे तो कैसे आयेगी जीवन में बहार।

 

कर्म करते रहना तुम यहां पर हरपल,

कभी ना कभी तो हो जाओगे तुम जीवन में सफल।

कोई भी सफलता युंही नहीं मिलती किसीको,

एक दिन हार जायेगी वो मुसीबतें आज नहीं तो कल।

 

नीतियां होगी तेरी अच्छी और कर्म होंगे निस्वार्थ,

तो कर्मों से तेरे चन्दन जैसी खुशबू की महक आयेगी।

आज नहीं तो कल खत्म हो जायेगी ये जिंदगी तेरी,

फिर भी ये दुनिया तुम्हें सदियों तक याद रखेगी।

 

भूल भूल्लैया की तरह है ये सारा संसार,

कोई नहीं है यहां लाचार और मजलूमों का तारणहार।

खुद को ही यहां लड़ना है अपने जीवन के लिए,

जो बदलता है खुद अपनी तकदीर उसे ही कहते है यहां बाजीगर।

 

देखते-देखते ही जिंदगी निकल जायेगी,

लेकिन वक्त की रफ़्तार कभी समझ नहीं आयेगी।

गर सोचते ही बैठ जाओगे तुम अपने जीवन में,

तो युंही कभी खुशियां चलकर नहीं आयेगी।

 

गायकवाड विलास

Gaikwad Vilas

 

time speed

 

 

(rhyming poetry)

Soon life will pass,
But the speed of time will never be understood.
You will sit in your life as soon as you think,
So, happiness will never come by walking.

This is life, there is no one, this is your property,
We are all here for the same life.
The purpose of this life is to keep going,
If you stop, how will you come out in life?

Keep doing your work, you are here all the time.
Sometimes you will be successful in life.
No one gets any success just like that,
One day those troubles will be lost, if not today then tomorrow.

 

Your policies will be good and your deeds will be selfless,
So the smell of fragrance like your sandalwood will come from your actions.
If not today, tomorrow this life will end for you.
Yet this world will remember you for centuries.

 

The whole world is like a maze
There is no one here, the savior of the helpless and the helpless.
You have to fight yourself here for your life,
The one who changes his own destiny is called a juggler here.

Soon life will pass
But the speed of time will never be understood.
You will sit in your life as soon as you think,
So, happiness will never come by walking.

 

 

स्मार्ट सिटी कंपनियों के अधिकारों पर होगी अंतिम सुनवाई, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कहा- याचिका में संवैधानिक प्रश्न महत्वपूर्ण smaart sitee kampaniyon ke adhikaaron par hogee antim sunavaee, chhatteesagadh haeekort ne kaha- yaachika mein sanvaidhaanik prashn mahatvapoorn

 


Back to top button