.

कितने हम बदले और कितनी हमारी मानसिकता kitane ham badale aur kitanee hamaaree maanasikata

©गुरुदीन वर्मा, आज़ाद

परिचय– गजनपुरा, बारां, राजस्थान.


 

बदल गई है प्रकृति और ऋतुयें भी,

वक़्त के साथ सन्तुलन बनाने के लिए,

अपने को संवारने और खुश दिखाने को,

पहुंच गए हम भी प्रगति के शिखर पर,

और हमारी परम्परायें और सभ्यता,

बदल गई है हमारे जीवन और व्यवहार में।

 

जाति और गरीबी के आधार पर शोषण में वृद्धि है,

भूल गए हम अपनी संस्कृति के संस्कारों को,

राम के आदर्शों को अपने जीवन से दूर कर दिया,

सीता स्वरूप आदर्श पत्नी एक बोझ है जीवन में,

कृष्ण, अर्जुन और युधिष्ठिर को पर्दे के पीछे रखा है।

 

जाति – धर्म और मजहबी झगड़ों में इजाफा हुआ है,

नारी के शोषण और उसके साथ दुष्कर्म में वृद्धि हुई है,

आडम्बरों, अंधविश्वासों और पाखंडों में वृद्धि हुई है,

दोस्ती, रिश्तों और सम्मान में भेदभाव बढ़ा है,

जबकि हमारी साक्षरता में तो इजाफा हुआ है।

 

दौलत और शोहरत को देखकर बनते हैं रिश्ते अब,

दहेज प्रथा और कन्या भ्रूण हत्या में वृद्धि हुई है,

हालांकि नारी शिक्षित और सक्षम बन गई है,

देश के उच्च राजनीति पदों पर नारी पहुंची है,

हर विभाग के उच्च पदों और आसमां को,

नारी ने छुआ है अपनी प्रतिभा के दम पर,

फिर वंश की वृद्धि के लिए पुत्र की मांग,

नर और नारी की मानसिकता से नहीं मिटी है,

कितने हम बदले हैं और कितनी हमारी मानसिकता।

 


 

Nature and seasons have changed too,
To balance over time,
To groom myself and look happy,
We have also reached the pinnacle of progress,
and our traditions and civilization,
Our life and behavior has changed.

There is an increase in exploitation on the basis of caste and poverty,
We forgot the values ​​of our culture,
Removed the ideals of Rama from his life,
Sita’s ideal wife is a burden in life,
Krishna, Arjuna and Yudhishthira are kept behind the scenes.

 

There has been an increase in caste-religion and religious conflicts,
There has been an increase in the exploitation and abuse of women,
There has been an increase in pomp, superstition and hypocrisy,
Discrimination has increased in friendship, relationships and respect,
While our literacy has increased.

 

Relationships are made by looking at wealth and fame now,
There has been an increase in the dowry system and female feticide,
Although women have become educated and capable,
Women have reached the high political positions of the country,
To the high posts and sky of every department,
Woman has touched on the strength of her talent,
Then the demand of the son for the growth of the dynasty,
The mentality of male and female has not been erased,
How much we have changed and how much our mindset.


Back to top button