मेरे मन की पाती mere man kee paatee
©वंदिता शर्मा
परिचय– शिक्षिका, मुंगेली, छत्तीसगढ़.
क्या लिखूं कुछ अल्फाज ही नहीं।
मुझे ऱजो गम है,
मैं दुनिया को क्यूं न सीखा सकी।
पर अब मुझे तहेदिल से लगता है।
कि मैं पुनः एक बार
लोगों को पर्यावरण से
इस नाजुक पलों को जोड़ सकूं ।
मैं अकेले नहीं हूं।
मेरे साथ बहुत बड़ा काफिला है चल पड़ा।
वहम मेरा था या हकीकत
वही आज तक का सिलसिला।
तभी तो लगता है ,
बंद नजरों से न सही
कभी खुली नजरों से ही सही
लहलहाते हकीकत को देख सकूं,
इतनी बड़ी दुनिया में
किसका जिक्र किया जाए,
किसका फिक्र किया जाए।
मैं फिर से उसी ख्वाबों में खो जाऊं,
अब फिर मेरे सूने आंगन में हो
नन्ही चिड़ियों का चहकना
तितलियों का हर फूलों में मंडराना।
भौरों का कलियों में मंडराना,
खुली आंखों से देख संकू मैं।
एक अरज मेरी स्वीकार करो,
जनसेवा का संकल्प हृदय से
सेवक की कृपा साकार करो।
मेरे अंतरात्मा की एक इच्छा है।
नेकी से कभी दूर न हो सकूं।
कितनी भी कठिन परिस्थितियां आ जाए।
स्वार्थ रहित संकल्प हृदय में
आगे भी आगे बढ़ती जाऊं मैं।
आगे बढ़ती जाऊं,
न मेरे कदम थमे,
न मेरी आरजू
मैं पर्यावरण को
संरक्षित करती चलूं।
और लोगों को भी समझाती चलूं।
Vandita Sharma
my heart
What should I write, there is no alpha.
I am sad
Why couldn’t I learn the world?
But now I really feel.
that I once again
people from the environment
I can relate to these delicate moments.
I am not alone.
There is a huge convoy with me.
Was it mine or reality
Same continues till today.
Then it seems
not with closed eyes
ever with open eyes
I can see the looming reality,
in such a big world
to be mentioned,
Whom to worry about?
I get lost in the same dreams again,
Now again in my deserted courtyard
little bird chirping
Butterflies hover in every flower.
Bumblebees hovering in their buds,
I can see with open eyes.
accept my request,
From heart to public service
Realize the grace of the servant.
There is a desire of my conscience.
I can never get away from righteousness.
No matter how difficult the situation may be.
selfless determination in the heart
Let me keep moving forward.
go ahead,
Don’t stop my steps
not my love
i the environment
Let me protect
And let me explain to the people too.