.

मुझको मत बुलाइये mujhako mat bulaiye

©गुरुदीन वर्मा, आज़ाद

परिचय– बारां, राजस्थान.


 

जी हाँ, मैं नहीं चाहता कि,

बिगड़ जाये तुम्हारा काम,

मेरी दर्द भरी कहानी से,

अभी मैं ठीक नहीं हूँ,

मुझको मत बुलाइये।

 

आप नामवर हो जहां में,

आपकी शौहरत है जहां में,

आप हाकिम है साहेब,

मखमल बिछा है आपके चरणों में,

गन्दा हो जायेगा मेरे कदमों से,

मुझको मत बुलाइये।

 

बहुत गन्दा है मेरा धंधा,

मलिन बस्ती में रहता हूँ मैं,

आश्रित हूँ मैं भीख पर,

बिल्कुल अनपढ़ हूँ मै,

बोल नहीं पाऊंगा अच्छी भाषा,

आप इज्जतदार है,

मुझको मत बुलाइये।

 

कोई नहीं मेरा रखवाला,

नहीं है कोई मेरा भविष्य,

पल-पल में बदलता रहता हूँ मैं,

अपना रूप और जुबान,

नहीं निभा पाऊंगा,

मैं अपना वचन आपसे,

क्योंकि मैं गरीब और पिछड़ा हूँ,

मुझको मत बुलाइये।


 

Yes, I don’t want
spoil your work,
from my sad story
I’m not well now
Don’t call me

You are the name where I am,
Where is your fame,
You are the ruler, sir.
Velvet is laid at your feet,
My feet will get dirty,
Don’t call me

 

My business is very dirty
I live in the slum
I am dependent on begging,
I am totally illiterate
I can’t speak good language,
You are respectable
Don’t call me

no one is my keeper
no one is my future,
I keep changing from moment to moment,
your face and tongue,
I can’t handle
I give my word to you,
Because I’m poor and backward,
Don’t call me


Back to top button