.

मेरी व्यथा, प्रेरणा से परिवर्तन meree vyatha, prerana se parivartan

©वंदिता शर्मा

परिचयशिक्षिका, मुंगेली, छत्तीसगढ़.


 

कभी कुछ बातें ऐसी आती हैं जो हृदय को झकझोर देती हैं, और दिलों दिमाग को ऐसी प्रेरणा मिलती है कि जिसके बारे में कुछ लिखूं तो वह कलम भी रो पड़ती हैं। उसी भींगी कलम से यह पंक्तियां लिख रहीं हूं।

 

गीता का सार भी पढ़ा सचमुच ही अच्छा है, पर उसको पढ़कर उसको समझना और अमल करना हर इंसान के लिए बहुत जरूरी है। यह भी सही है वृक्ष लगाना और उसे बचाकर रखना हम सभी के लिए कितना जरूरी है उपदेश तो सभी देते पर अमल करना उस उपदेश से ज्यादा जरूरी है।

 

 गीता के 18 अध्याय सिर्फ 18 वाक्यों में।

 

अध्याय 1 – गलत सोच ही जीवन की एकमात्र समस्या है।

अध्याय 2 – सही ज्ञान ही हमारी सभी समस्याओं का अंतिम समाधान है।

अध्याय 3 – निःस्वार्थता ही प्रगति और समृद्धि का एकमात्र मार्ग है।

अध्याय 4 – प्रत्येक कार्य प्रार्थना का कार्य हो सकता है।

अध्याय 5-व्यक्तित्व के अहंकार को त्यागें और अनंत के आनंद का आनंद लें।

अध्याय 6 – प्रतिदिन उच्च चेतना से जुड़ें।

अध्याय 7 – आप जो सीखते हैं उसे जिएं।

अध्याय 8 – अपने आप को कभी मत छोड़ो।

अध्याय 9 – अपने आशीर्वाद को महत्व दें।

अध्याय 10 – चारों ओर देवत्व देखें।

 अध्याय 11 – सत्य को जैसा है वैसा देखने के लिए पर्याप्त समर्पण करें।

अध्याय 12 – अपने मन को उच्चतर में लीन करें।

 अध्याय 13 – माया से अलग होकर परमात्मा से जुड़ो।

अध्याय 14 – एक ऐसी जीवन-शैली जिएं जो आपकी दृष्टि से मेल खाती हो।

 अध्याय 15 – देवत्व को प्राथमिकता दें।

 अध्याय 16 – अच्छा होना अपने आप में एक पुरस्कार है।

 अध्याय 17 – सुखद पर अधिकार चुनना शक्ति की निशानी है।

 अध्याय 18 – चलो चलें, ईश्वर के साथ मिलन की ओर बढ़ते हैं।

 

यह सभी वाक्य मेरे जीवन में प्रेरणा से परिवर्तन के लिए बहुत ही अहम भुमिका है। चलिए अब आगे अल्फाज को बया करते हुए अपने रूदन भरे कलम से इस व्यथा को आगे बढ़ाती हूं।

विगत सालों में अच्छा खासा पेड़ लगाया गया था कोरोना क्या हुआ गांव की जनता ने ही स्कूल के पेड़ों का हनन कर दिया। जिस वृक्ष की छत्रछाया में नन्हे मुन्ने बच्चे खेलते थे वह था अमरूद का वृक्ष उस अमरूद में वानर सेना भी खुब उछलकूद करता था जिसे देख कर मेरी अंतरात्मा इतना गदगद हो जाता था लगता था मैंने भी किसी को जीवन दिया।

 

जब सांसें हो रही थी कम आओ मिलकर वृक्ष लगाएं हम वह बहुत ही कारगार सिद्ध हो रहा था की कोरोना काल में लोग सांसें खरीद रहे थे। अपनों को बचाने के लिए दो दरदर भटक रहे थे।कई लोगो के मेरे पास भी फोन आते थे कोई आपके पहचान के हो जो मेरे मातापिता भाई बंधुओं की जान बचाने के लिए आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर दे बहुतों की इस समय सेवा भी किया वह दिन आज की स्थिति हृदय को विचलित कर देता है और पुरानी यादों को तरोताजा कर देता है कि वही अमरूद के वृक्ष का बार बार मेरी विनती के बाद इस तरह हनन किया गया। जिसे देखकर मुगल इतिहास याद याद आ गयी कि किस तरह सत्ता के मोह में बच्चों को भी नहीं बक्शा जाता था वहीं बच्चा था मेरा अमरूद का पेड़।

 

दुख इसलिए हुआ की इसी अमरुद के पेड़ को लोगों ने टूट गया है यह नहीं लगेगा करके फेके दिया गया था और हम उस पेड़ को एक बच्चे की तरह जैसे इंसान की हड्डी टूट जाती है तो प्लास्टर लगाते हैं वैसे ही हम उसको मिट्टी का लेप लगाकर कपड़े से बांधकर मेरे द्वारा रोपित किया गया था। जब सुबह आकर देखे तो ऐसा लगा मेरे बच्चे के छत्तीस टुकड़े करके मेरे को सौंपा गया ऐसे भी इंसान होते हैं की प्रकृति की इतनी सजाओं के बाद भी सुधार न आ सका।

 

बहुत दुख होता है एक मां हार गयी अपने बच्चों की रक्षा में ( पेड़ की) वाकई सत्ता बहुत घटिया चीज है हम किसी से आज के डेट में दुश्मनी नहीं ले सकते जल में रहकर मगर से कौन बैर ले उस दिन के बाद से आत्मा बहुत दुखती है जब पेड़ों की कटाई को देखो। तो अपने तरफ से हर संभव कोशिश करती हूं बचा लूं।

 

प्रेरणा से परिवर्तन के तहत का यह लगातार चौथा साल है मुझे अपने आप बहुत ही गौरवान्वित महसूस हो रहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न राज्यों के पालकों और बच्चों के मेरा साथ देते हुए हरित श्रृंखला बनाया। अपनी पृथ्वी को बचाने के लिए आप सभी आगे आऐ हैं इस श्रृंखला को ना टूटे और कदम से कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़कर पृथ्वी को बचाने का सोचे और यह शपथ ले की हर शुभ कार्यों में एक वृक्ष जरूर लगाउंगी या लगाऊंगा और उसकी रक्षा भी करुंगी और लोगों को इस कार्य ज्के लिए प्रेरित भी करुंगी। आप सभी साथियों को मैं सेल्यूट करूंगी।

 

इस अनुकरणीय कार्य के लिए जो अपने कदम जनसेवा के लिए आगे बढ़ाया। जब लोगों के द्वारा भेजे फ़ोटो से प्रेरणा से परिवर्तन की एक झलक साफ दिखाई दे रहा है। इन सभी को देखकर एक फिर से प्रेरणा मिलती है प्रेरणा से ही परिवर्तन संभव है।

 

बचा लो बचा लो ये हरी भरी वसुंधरा को आप अपने लिए ही न सही आने वाले नौनिहालों के जीवन के लिए।

 

क्योंकि प्रेरणा से ही परिवर्तन संभव है।

 

एक वृक्ष लगाकर हम अपनी वसुंधरा को फिर से हराभरा करके लोगों को जीवनदान दे सकते हैं ।ये सभी जिंदगी का सबसे बड़ा दान है। इसी प्रेरणा से परिवर्तन के आधार पर मेरे साथ बहुत बड़ा कांरवा खड़ा हो गया है हम सभी ने मिलकर फिर से इस साल हजारों वृक्षों का वृक्षारोपण किया।फिर से पुरा वातावरण आनंदमय हो जाएंगा सभी सभी साथ दे तो और अपने आने वाले जीवन को खुशहाल बनाने की सोचें तो।

 

आओ सब पर्यावरण को बचाएं

अपने आने वाले पल को बचाएं

चहकेंगी चिड़िया फिर से डाली डाली,

जब चारों तरफ होगी हरियाली।

विश्व का हर बच्चा,

स्वछंद वातावरण में खेलेगा,

जब चारों ओर हो हरियाली।

 

 

 

change from my sorrow, inspiration

 

 

Sometimes some things come that shake the heart, and the heart and mind get such inspiration that even the pen weeps when I write something about it. I am writing these lines with the same wet pen.

 

It is really good to read the essence of Gita too, but it is very important for every human being to understand and implement it after reading it. It is also true that planting a tree and keeping it safe is so important for all of us, so following the preaching given by all is more important than that preaching.

 

18 chapters of Gita in just 18 sentences.

 

Chapter 1 – Wrong thinking is the only problem of life.
Chapter 2 – Right knowledge is the ultimate solution to all our problems.
Chapter 3 – Selflessness is the only way to progress and prosperity.
Chapter 4 – Everything can be an act of prayer.
Chapter 5 – Drop the ego of the personality and enjoy the bliss of the Infinite.
Chapter 6 – Connect with the Higher Consciousness daily.
Chapter 7 – Live what you learn.

Chapter 8 – Never give up on yourself.
Chapter 9 – Value your blessings.
Chapter 10 – See the divinity all around.
Chapter 11 – Surrender enough to see the truth as it is.
Chapter 12 – Absorb your mind in the higher.
Adhyay 13 – Separate from Maya and join God.

Chapter 14 – Live a lifestyle that matches your vision.
Chapter 15 – Prioritize Divinity.
Chapter 16 – Being good is a reward in itself.
Chapter 17 – Choosing authority over the pleasant is a sign of strength.
Chapter 18 – Let’s move on to union with God.

 

All these sentences are very important role in my life for change from inspiration. Let us now carry forward this agony with my weeping pen, while speaking to Alphas.

 

A lot of trees were planted in the last years, what happened to Corona, the people of the village destroyed the trees of the school. The tree under whose canopy the little children used to play was the guava tree.

 

When the breath was getting less, let’s plant trees together, it was proving very effective that people were buying breath during the corona period. Two people were wandering around to save their loved ones. Many people also used to get calls to me, someone of your identity, who should arrange oxygen cylinder to save the lives of my parents and brothers, also served many at this time that day. Today’s situation disturbs the heart and refreshes the old memories that the same guava tree was violated like this after my repeated requests. Seeing which the Mughal history was remembered that how even children were not spared in the temptation of power, while the child was my guava tree.

 

It was sad that this guava tree has been broken by people, it was not felt that it was thrown away and we apply plaster to that tree like a child if a human bone is broken, in the same way we apply clay to it. It was planted by me tied with a cloth. When I came in the morning, it seemed that my child was handed over to me by cutting thirty-six pieces, there are such people that even after so many punishments of nature could not improve.

 

It is very sad that a mother has lost in the protection of her children (of a tree) is really a very poor thing, we cannot take enmity with anyone in today’s date, living in water but who hates from that day onwards the soul hurts a lot. When you look at the felling of trees. So I try my best to save.

 

This is the fourth consecutive year under Prerna Se Parivartan, I feel very proud that today, on World Environment Day, parents and children of different states supported me and made a green chain. You all have come forward to save our earth. Do not break this chain and move forward step by step and think of saving the earth and take an oath that I will definitely plant or plant a tree in every auspicious work and will also protect it and I will also inspire people to do this work. I will salute all of you friends.

 

For this exemplary work, who took his step forward for public service. A glimpse of change is clearly visible when inspired by photos sent by people. Seeing all these, one gets inspiration again, change is possible only through inspiration.

 

Save, save this lush green Vasundhara, not only for yourself, but for the lives of the young ones who come.

Because change is possible only with inspiration.

 

By planting a tree, we can give life to people by making our Vasundhara green again. This is the biggest donation of all life. With this inspiration, on the basis of change, a huge caravan has stood with me, we all together again planted thousands of trees this year. Again the whole environment will become blissful if everyone cooperates and make our coming life happy. Think about it.

 

let’s all save the environment
save your future
The chirping bird cast again,
When there will be greenery all around.
every child in the world,
will play in a free environment,
When there is greenery all around.

 

 

 

 

 

यादव समाज विकास व सेवा संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह नोलियावाड़ा डूंगरपुर में संपन्न yaadav samaaj vikaas va seva sansthaan ka shapath grahan samaaroh noliyaavaada doongarapur mein sampan

 

 


Back to top button