.

अब चेहरे से Blackheads की होगी छुट्टी, आएगा पहले से भी ज्यादा निखार | Beauty Tips

Beauty Tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | There are many wrong effects on our body in wrong eating and running life. In which most of the problems are related to the face, one of these problems is that of Blackheads. It comes out when the skin pores get clogged with excess oil, dead skin cells and dirt. Which spoils the beauty of the whole face. You can adopt some easy remedies to remove it and get relief from the problem of blackheads, so let’s know those remedies.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : गलत खानपान और भागदौड़ की जिंदगी में हमारे शरीर पर कई तरह के गलत प्रभाव पड़ता है. जिसमें सबसे ज्यादा समस्या चेहरे से संबंधित होती है, इसी समस्याओं में से एक समस्या Blackheads की होती है. जब स्किन पोर्स या रोमछिद्र एक्स्ट्रा ऑयल, डेड स्किन सेल्स और गंदगी से भर जाते हैं तो यह निकल आता है. जो कि पूरे चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देता है. इसे दूर करने के कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं और ब्लैकहेड्स की समस्या से राहत पा सकते हैं, तो आइए जानते हैं वो उपाय. (Beauty Tips)

Beauty Tips

स्किन स्क्रब करें

 

स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है. जो Blackheads के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं. स्क्रब करने के लिए आप सॉफ्ट एक्सफोलिएटिंग स्क्रब या सैलिसिलिक एसिड वाले एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप घरेलू स्क्रब भी बना सकते हैं. आटा, बेसन या बादाम का स्क्रब आप घर पर तैयर कर सकते हैं. इसमें दही, दूध या फिर शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाए और हल्के हाथों से मसाज करें. 5 मिनट के मसाज के बाद थोड़ी देर छोड़ दें. इसके बाद फिर से स्क्रब करें और धो दें. इससे डेड सेल्स निकल जाते हैं. (Beauty Tips)

 

स्टीम से चेहरे को करें साफ

 

स्टीम स्किन के पोर्स को खोलने में मदद करती है. जिससे Blackheads हटाने में आसानी होती है. आप या तो एक फेशियल स्टीमर का उपयोग कर सकती हैं. अगर ये नहीं है तो मोटा तौलिया गर्म पानी में भिगोकर चेहरे के ऊपर रखें. स्टीम लेन से स्किन हाइड्रेट होता है और इससे फेस को नेचुरल ग्लो मिलता है. (Beauty Tips)

 

पोर स्ट्रिप्स का उपयोग करें

 

मार्केट में ब्लैकहेड्स हटाने के लिए पोर स्ट्रिप्स मौजूद हैं. अगर आप घरेलू उपाय या फिर पार्लर जाने से बचना चाहती हैं तो पोर स्ट्रिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे Blackheads वाली जगह पर लगाएं. कुछ मिनट के बाद इसे झटके से निकाल लें. इससे ब्लैकहेड्स चिपकर कर बाहर आ जाते हैं. स्किन साफ हो जाती है. (Beauty Tips)

 

क्ले मास्क ट्राई करें

 

क्ले मास्क Blackheads समेत आपके रोमछिद्रों से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है. मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे धोने से पहले 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. (Beauty Tips)

 

कुछ घरेलू उपाय

 

अंडा का मास्क भी आजादी दिलाने में आपको मदद कर सकता है. अंडे के व्हाइट हिस्से में एक चम्मच शहद मिला लें. फिर इसे चेहरे पर लगाएं. करीब 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे भी ब्लैकहेड्स की समस्या से मुक्ति मिल जाती है. या फिर आप बेकिंग सोडा से भी Blackheads हटा सकते हैं. इसके लिए 1 स्पून बेकिंग सोडा में 2 स्पून पानी मिक्स करके पेस्ट जैसे बना लें. फिर इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाकर सूखने दें. 10-15 मिनट बाद स्क्रब करते हुए इसे धो दें. बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटर (Exfoliater) के रूप में काम करता है. जो स्किन के तैलियपन को दूर कर देता है. (Beauty Tips)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्कूल ब्रेक का ऐलान होते ही क्लास में सो गए सारे बच्चे देखें ये वायरल वीडियो | Class Ka Video

 


Back to top button