सूर्य को नमन | Onlinebulletin.in
©अशोक कुमार यादव, अलवर, राजस्थान
अंधकार को मिटाकर के
करता है रौशन सकल जहान
कोटि-कोटि नमन आपको
हे सूर्य नारायण भगवान
पौष मास में जब सूर्य
मकर राशि में आता है
यह दिन भारतवर्ष में
बड़ा ही पुण्य माना जाता है
इस अवसर पर होते हैं यहां
अनेक जगहों पर पवित्र स्नान
कोटि-कोटि नमन………………
सूर्य से ही जुड़ा होता है
सम्पूर्ण खगोलीय घटनाचक्र
जिसके कारण बदलते हैं यहां
मौसम और ऋतु चक्र
पुरातन काल से ही चल रहा है
प्रकृति का यही विधान
कोटि-कोटि नमन…………….
हिन्दू धर्म में सूर्य को
पवित्र देव माना जाता है
व्रत और त्योहारों पर भी
इनको अर्घ्य दिया जाता है
सुबह उठकर भी करते हैं
सूर्य देव को प्रणाम
कोटि-कोटि नमन …………..
सुबह-सुबह की लालिमा भी
लगती है कितनी प्यारी
खिली हो मानो आसमान में
कोई गुलाबों की क्यारी
प्रकृति का दृश्य ही
लगता है बड़ा शोभायमान
कोटि-कोटि नमन…………..