स्काउटिंग जीवन….!

संकलनकर्ता :- अर्जुन खुदशाह
परिचय:- बिलासपुर, छत्तीसगढ़
स्काउटिंग जीवन….!
सेवा की भावना मन में,
दिल में सबके प्रति सम्मान,
सर्व धर्म समभाव सहित,
रखना देश प्रेम का मान
।। स्काउटिंग से मिलता है ज्ञान ।।
सुबह सबेरे व्यायाम करना,
बी पी 6 का पालन करना।
स्काउट, नियम- प्रतिज्ञा का, सदा ही रखते हैं ध्यान
।। स्काउटिंग से मिलता है ज्ञान ।।
गांठ बांधना, लेश लगाना,
उपयोगी गैजेट को बनाना।
प्राथमिक उपचार सहित,
पट्टियों की भी पहचान
।। स्काउटिंग से मिलता है ज्ञान ।।
सीटी के संकेत सीखना,
चिन्हों के संकेत समझना।
नक्शा पढ़ना गणना करना,
और लगाना पूर्व अनुमान
।। स्काउटिंग से मिलता है ज्ञान ।।
अनुशासन में सबसे आगे,
विषम परिस्थितियों से न भागे।
दूसरों की सहायता के लिए, सदा तैयार सीना तान
।। स्काउटिंग से मिलता है ज्ञान ।।