स्वाभिमान | ऑनलाइन बुलेटिन
©सीमा सिंह बौद्ध
परिचय– अलवर, राजस्थान
समाज को बुरी लगतीं हैं..
वो लड़कियां..
जो गुलाम मानसिकता को
अपनाने की बजाय
बराबरी की बात करतीं हैं…
जो सीख जातीं हैं,
जीना, स्वाभिमान से…
जो शादी के बाद सुहाग चिन्हों को
नकार देतीं हैं..
जो समाज के ठेकेदारों से
आंखों में आंखें डालकर
बात करतीं हैं..
जो देवी बनकर नहीं,
इंसान बनकर जीना चाहतीं हैं…
इसलिए….
मैं अपनी स्त्री जाति को
समाज की नजरों में
बुरी बनाना चाहती हूं….
बिलकुल मेरी तरह…!!!