.

प्रकृति परमात्मा का सुंदर उपहार है prakrti paramaatma ka sundar upahaar hai

©पूनम सुलाने-सिंगल

परिचय– जालना, महाराष्ट्र


 

 

जून महीने की पहली तारीख श्रीनगर की खूबसूरत वादियों को अपनी आँखों में हम उस पहाड़ी से भर रहे थे, जो हमारी कॉलोनी के चारों तरफ से हर रोज हमें निहारती है।

 

चारों तरफ की सुंदर सी हरियाली अलग-अलग प्रकार के फलों के पेड़, सुगंधित फूल-पौधे, रास्तों के किनारे उगी हुई घास के छोटे-छोटे फूल, उन पर खेलने वाली तितलियाँ, कई प्रकार के पंछी सारा नजारा अपनी आँखों में कैद करते हुए निकल पड़े हम जंगल के रास्तों से जो हमें न जाने कितने वक्त से अपनी और बुला रहे थे।

 

वह सुंदर पहाड़, वह सुंदर नजारा अपनी आंखों में कैद करते हुए पत्थर की एक चोटी पर शांति से बैठकर जब हम चारों ओर की सुंदर हरियाली को अपनी आंखों से निहारने लगे तो मानो प्रकृति हमें अपनी गोद में बिठाकर हमसे बहुत कुछ कहना चाहती हो।

 

हर एक हवा के झोंके के साथ लहराते हुए ऊंचे- ऊंचे हरे- भरे देवदार के वृक्ष, घनेदार पत्तों से भरे हुए अखरोट के पेड़, सेब के फलों से लदे हुए पेड़, ऐसे ही कई प्रकार के अलग-अलग छोटे- बड़े सभी प्रकार के पेड़-पौधे, अलग-अलग आवाजों से पूरे पहाड़ को संगीतमय बनाते हुए हुए पंछी यह सब जो प्रकृति की गोद में बैठे हैं मानो हमसे कहना चाहते है कि, जब तक हम दिखावटी चीजों के पीछे, मतलबी रिश्तों के पीछे भागते रहते हैं तब तक उसके बदले हमें हमेशा मिलती है परेशानियां, द्वेष की भावना।

 

एक दूसरे को पीछे छोड़ते हुए जो प्राप्त है उससे भी ज्यादा हासिल करने की मन में कभी न समाप्त होने वाली इच्छाएं, दौड़ते चले जाते हैं हम इंसान कभी न खत्म होने वाले उन रास्तों पर जिसकी मंजिल तक हमें पता नहीं होती, दुनिया की भीड़ का हिस्सा बनकर दौड़ते रहते हैं जिंदगी भर।

 

जिंदगी भर की इस दौड़ भाग में जब हम अपने लिए ही कुछ कमा नहीं पाते हैं तब भला हम दूसरों को कुछ देने के काबिल कैसे बन सकते हैं। हमारी अपनी ही झोली सुख और सुकून से खाली होती है ऐसे समय में हम भला दूसरों को कैसे सुख, शांति और सुकून बाँट सकते हैं।

 

एक दूसरे को देखते हुए भले ही हम दिखावटी खुशियाँ बाजार से खरीद कर ले आते हैं, उसे अपने घरों में सजाते भी है, मगर हमारे अंदर का एक खालीपन जो दिखावटी चीजों से कभी नहीं भर सकता।

 

ऐसे खालीपन को भरने के लिए हर किसी को अपने गुणों का, अपने भीतर की कमी कमजोरियों का, स्वीकार कर हमें अपने आपको उन अचल वृक्षों की तरह बनाना होगा, जो भले ही आसमान को छू रहे हो मगर, उनकी जड़ें जमीन के अंदर दूर-दूर तक मिट्टी से बंधी हुई है।

 

इनी जड़ों के कारण हर एक तूफान, बारिश और बर्फ का सामना सहजता से कर लेने के बाद जो भी उनके पास से गुजरता है उसे ठंडी छांव का एहसास कराने के साथ-साथ फलों के मौसम में फलों से हर किसी की झोली भर देते हैं।

 

दूसरों को देने की भावना, दूसरों के प्रति कल्याण की भावना, दूसरों के प्रति अपनेपन की भावना, यह सीख हमें केवल प्रकृति की गोद में ही मिल सकती है। हर परिस्थिति का सामना करके भी अपने कर्तव्य के प्रति, हमेशा वफादार रहने की सीख हमें प्रकृति न केवल सिखाती है बल्कि अपने द्वारा हमारे सामने उदाहरण भी पेश करती है, प्रकृति में घटने वाली हर एक घटना अपना सही समय आने के बाद ही घटती है।

 

अगर देखा जाए तो सच में यह सुंदर प्रकृति जो हमारे लिए परमात्मा का सबसे सुंदर उपहार है। तो क्यों न समय रहते ही व्यस्तता से भरे अपने जीवन से कुछ पल निकालकर परमात्मा के इस सुंदर उपहार को करीब से देखा जाए।

 

सही है ना…!!

अवश्य विचार कीजिएगा..!!

 

 

पूनम सुलाने-सिंगल

 

Poonam Sulane, Maharashtra

 

 

Nature is a beautiful gift of God

 

 

On the first day of June, we were filling our eyes with the beautiful valleys of Srinagar with the hill that gazes upon us every day from all around our colony.

 

Beautiful greenery all around, different types of fruit trees, fragrant flowers and plants, small flowers of grass growing along the path, butterflies playing on them, many types of birds capturing the whole view in their eyes. We set out through the paths of the forest, which had been calling us for a long time.

 

Capturing that beautiful mountain, that beautiful view in our eyes, sitting peacefully on a rock top, when we started admiring the beautiful greenery around with our eyes, it was as if nature wanted to tell us a lot by making us sit on its lap.

 

The tall green pine trees swaying with every gust of wind, the walnut trees full of thick leaves, the trees laden with the fruit of the apple, so many different kinds of all kinds, big and small. Trees and plants, birds making music of the whole mountain with different voices, all these who are sitting in the lap of nature as if to tell us that, as long as we keep running after ostentatious things, after mean relationships, Instead of that we always get troubles, feelings of hatred.

 

Leaving each other behind the never-ending desire to achieve even more than what is achieved, we humans go on running on those never-ending paths, till which we do not know the destination, of the crowd of the world Keep running as a part of life.

 

In this race of life, when we are not able to earn anything for ourselves, then how can we become capable of giving something to others. Our own pockets are emptied of happiness and peace, in such times how can we share happiness, peace and comfort to others.

 

Looking at each other, even though we bring ostentatious happiness by buying it from the market, we also decorate it in our homes, but there is a void inside us which can never be filled with ostentatious things.

 

 

To fill such emptiness, we have to make ourselves like those immovable trees, which may touch the sky, but their roots are far inside the ground, by accepting each of our qualities, our shortcomings and weaknesses within us. Far away bound to the soil.

 

Due to these roots, after facing every storm, rain and snow with ease, whoever passes by them feel the cool shade as well as fill everyone’s bag with fruits in the fruit season.

 

The feeling of giving to others, the feeling of welfare towards others, the feeling of belonging towards others, we can get this lesson only in the lap of nature. Nature not only teaches us to always be loyal to our duty even in the face of every situation, but also sets an example in front of us by itself, every event that happens in nature happens only after its right time.

 

If seen then really this beautiful nature which is the most beautiful gift of God to us. So why not take a few moments out of your busy life in time to see this beautiful gift of God closely.

 

Isn’t it right…!!

Must consider..!!

 

 

 

 

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर वाजा महिला इकाई दिल्ली का कार्यक्रम संपन्न hindee patrakaarita divas par vaaja mahila ikaee dillee ka kaaryakram sampan

 

 


Back to top button