.

दिल की लगी द्वारा आयोजित हुई शायरी की जंग, विजयी प्रतिभागी किए गए सम्मानित, 12 सितम्बर को लखनऊ में होगा कार्यक्रम | Newsforum

आसनसोल (पश्चिमी बंगाल) | दिल की लगी टीम की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर शायरों की दो कम्युनिटी ‘दिल की लगी’ और द पेन क्लब और जे.टी.ट्यूड प्रोडक्शन के तत्वावधान में वर्ड वॉर (शायरी की जंग) सीजन 1 धूमधाम से मनाया गया।

 

वर्ड वॉर प्रतियोगिता 9 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी। जिसमें कुल 26 सदस्यों ने प्रतिभाग किया और प्रतियोगिता के अंतिम चरण तक आते आते केवल सात लोग बचे। चारों जज जिसमें अदम्य त्रिपाठी, विक्की मण्डल, सुरभि मिश्रा और जे.टी.अ.सीक्रेट पोएट की निगरानी में तीन विजेता घोषित किए गए।

 

घोषित किए गए विजेताओं में प्रथम स्थान धनबाद (झारखण्ड) के राहुल कुमार रजक, द्वितीय स्थान रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के मोहम्मद कलीम रज़ा और तृतीय स्थान सांचोर (राजस्थान) के अरविन्द कालमा को मिला।

 

इस कार्यक्रम का संचालन लखनऊ (उत्तर प्रदेश) की निष्ठा मिश्रा ने किया। तीनों विजेताओं को अलग-अलग सम्मान राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम संचालक सहित तीनों विजेताओं को सम्मान पत्र डाक द्वारा उनके पते पर भेज दिए गए।

 

विजेताओं ने अपनी तीन-तीन कविताएँ सुनाई। कोरोना को मद्देनजर रखते हुए यह सम्पूर्ण आयोजन इंस्टाग्राम पर लाइव आयोजित हुआ। सभी श्रोताओं ने कमेंट के माध्यम से सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया। देश के विभिन्न स्थानों से कई श्रोतागण उपस्थित रहे।

 

‘दिल की लगी’ एक कवि सम्मेलन का खुला मंच है। जहां पर इस प्रकार के कई कार्यक्रम समय समय पर ऑनलाइन आयोजित किये जाते हैं तथा आगामी दिनों में ऑफ़लाइन कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। जिसकी शुरुआत आने वाले 12 सितम्बर को लखनऊ में की जाएगी।


Back to top button