.

वीर बलिदानियों की गाथा | ऑनलाइन बुलेटिन

©सुरभि श्रीवास्तव

परिचय– फतेहपुर, उत्तर प्रदेश


 

देश के दीवानों ने देश पर कर दिए निछावर प्राण,

खुद मिट गए बचाने में देश की आन, बान और शान ।

देश की रक्षा के खातिर मिट गए कितने  लाल बाल और पाल।

स्वतंत्रता की वेदी पर लाखों हुए कुर्बान महान ।

देश के अमर शहीद सपूतों में है एक वीर अमर बलिदान ।

इंडो चाइना के बॉर्डर पर करते जिनका सब गुणगान ,

आओ हम सब मिलकर गाएं बाबा हरभजन सिंह का गान ।

30 अगस्त 46 में जन्मे गुजरांवाला पाकिस्तान ।

66 में बने पंजाब रेजीमेंट के जांबाज जवान ,

4 अक्टूबर 68 में सिक्किम के नाथुला पास में इन्होंने गवाएं अपने प्राण ,

26 जनवरी 69 में महावीर चक्र से हुआ सम्मान ,

ऐसे वीर जवानों को करता मेरा मन शत-शत प्रणाम ।।

शत-शत प्रणाम……।।

 

सौजन्य-

©रामभरोस टोण्डे, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ 


Back to top button