.

Health Tips: सर्दियों में आपके होंठ हो जाते है ड्राई! तो इन घरेलु नुश्खे से करें देखभाल, यहाँ देखें आसान तरीका… Winter Lip Care Tips

Winter Lip Care Tips: Health Tips

 

 

नई दिल्ली | [हेल्थ टिप्स्] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सर्दियों के मौसम में त्वचा की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती हैं.  होंठों को नरम और मुलायम बनाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जो डेड स्किन हटाने के साथ ही होंठों के कालेपन की समस्या से भी निजात दिलाएंगे. तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में.

 

खासतौर से होंठों पर ध्यान देने की जरूरत होती हैं क्योंकि पानी की कमी और नमी के घटने की वजह से होंठ रूखे और काले पड़ने लगते हैं. होंठों पर पपड़ी और डेड स्किन जमती चली जाती हैं. यह बढ़ता जाता हैं तो होंठों से खून भी आ सकता हैं.

 

Winter Lip Care Tips (कॉफी से स्क्रबर करें)

 

डेड स्किन को निकालने के लिए होंठों को एक्सफोलिएट करना भी जरूरी होता है. इसके लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉफी त्वचा, होंठों के लिए एक बेहतरीन घरेलू स्क्रबर है. इसके लिए आधे चम्मच कॉफी पाउडर में मलाई मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे होंठों पर लगाकर रखें, फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए निकाल दें. इसके बाद आप होंठों पर लिप बाम लगा दें. इससे होंठों की डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी.

 

Winter Lip Care Tips (रोज लगाएं लिप बाम)

Winter Lip Care Tips

जिस तरह त्वचा को मॉयश्चराइज करना जरूरी होता है, उसी तरह होंठों को भी मॉयश्चराइज करना जरूरी होता है. इसके लिए आप अपने होंठों पर लिप बाम लगा सकते हैं. दिन में 2-3 बार लिप बाम जरूर लगाएं.

 

Winter Lip Care Tips (गुलाब जल)

Winter Lip Care Tips

गुलाब जब होंठों की डेड स्किन को निकालने का एक आसान उपाय है. इससे होंठों की पपड़ी धीरे-धीरे निकलने लगती है, होंठ मुलायम बनते हैं. इसके लिए गुलाब जल, ग्लिसरीन लें. कॉटन बॉल की मदद से इसे होंठों पर लगाएं. आप ऐसा रात को सोते समय कर सकते हैं. इससे सुबह काफी हद तक डेड स्किन निकल जाएगी.

 

Winter Lip Care Tips (खुद को हाइड्रेट रखें)

Winter Lip Care Tips

सर्दियों में हम पानी कम पीते हैं, इससे हमारी बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है. इसका असर त्वचा के साथ ही होंठों पर भी दिखाई देता है. शरीर में पानी की कमी होने पर होंठ ड्राय हो जाते हैं, होंठों पर डेड स्किन जमा हो जाती है. इसलिए डेड स्किन को हटाने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें. इसके लिए दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं.

 

Winter Lip Care Tips (नारियल तेल से होंठों की मालिश करें)

Winter Lip Care Tips

नारियल का तेल सेहत, त्वचा के साथ ही होंठों के लिए भी लाभकारी होता है. होंठों से डेड स्किन निकालने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप नारियल तेल में समुद्री नमक मिलाएं. इससे होंठों की हल्के हाथों से मालिश करें. इस दौरान होंठों पर जमा डेड स्किन निकल जाएगी. फिर होंठों को साफ करें, लिप बाम लगा लें.

 

Winter Lip Care Tips (एलोवेरा जेल का इस्तेमाल)

Winter Lip Care Tips

एलोवेरा का उपयोग कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. होंठों की डेड स्किन को निकालने में भी एलोवेरा कारगर है. इसमें मौजूद तत्व होंठों को नरम और मुलायम बनाते हैं. इसके लिए फ्रेश एलोवेरा पल्प लें, इसे अपने होंठों पर लगाएं. बेहतर रिजल्ट के लिए एलोवेरा जेल को अपने होंठों पर दिन में 2-3 बार लगाएं.

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Winter Lip Care Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Upcoming Electric Cars in India : खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार तो करें थोड़ा इंतजार, नए साल 2024 में आ रहीं ये धांसू EVs… Electric Cars


Back to top button