.

कॉन्वेंट स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, भारत की दोनों कोविड वैक्सीन हैं असरदार; अब बिना टेंशन के लगवाएं टीके l ऑनलाइन बुलेटिन

धनबाद l (नेशनल बुलेटिन) l कोविशिल्ड एंड कोवैक्सिन के सेकेंड डोज के 6 महीने बाद 481 हेल्थकेयर वर्कर्स पर भारत के 22 शहरों में वैक्सीन के असर को लेकर स्टडी की गई। कॉन्वेंट स्टडी का फाइनल प्रकाशन डायबिटीज एंड मेटाबोलिक सिंड्रोम क्लीनिकल रिसर्च एंड रिव्यु जरनल में 5 फरवरी 2022 को हुआ है। मेडिकल जगत में कोविड वैक्सीन पर यह रिसर्च है।

 

डॉक्टर एके सिंह (कोलकाता), डॉ संजीव फाटक (अहमदाबाद) एवं डॉ एन के सिंह (धनबाद) के देखरेख में यह स्टडी की गई है। साथ में डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ अरविंद शर्मा (जयपुर), डॉ ऋतु सिंह (कोलकाता) की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है। यह जानकारी डॉ. एन के सिंह ने दी।

 

कोविशिल्ड एंड कोवैक्सिन के सेकेंड डोज के छह महीने बाद 481 हेल्थकेयर वर्कर्स पर भारत के 22 शहरों में यह स्टडी की गई। सबके एंटी स्पाइक एंटीबॉडी की गई। इसके नतीजे सकारात्मक रहे। भारत की यह दोनों वैक्सीन की गुणवत्ता बहुत ज्यादा है और सुरक्षित भी है। दोनों कोविड से हमें बचने में पूर्णतः प्रभावी है। डॉ. एन के सिंह ने स्टडी के नतीजे की जानकारी दी।

 

स्टडी के नतीजे इस प्रकार

 

  1. – 418 लोगों में 360 ऐसे लोग थे जिन्हें छह महीने के बाद कोरोना नहीं हुआ और सभी की एंटीबॉडी की मात्रा काफी घट गई

  2. – कोविशील्ड ग्रुप में शुरुवाती मात्रा से एंटीबॉडी की मात्रा ज्यादा घटी।
  3. – कोवैक्सिन ग्रुप में शुरुवाती दौर में एंटीबॉडी कोविशील्ड की अपेक्षा में कम बनी थी मगर छह महीने बाद इसके घटने की दर लगभग बरबरी पर आ गयी।
  4. – एंटीबॉडी का कमना साफ संदेश दे रहा है की बूस्टर डोज की जरुरत है!
  5. – डायबिटीज से ग्रसित लोगों में एंटीबॉडी बनने की दर कम रही

  6. – ब्लड प्रेसर के मरीजों में छह महीने के बाद एंटीबॉडी घटने की दर सबसे ज्यादा रही

  7. – जिन लोगों को वैक्सीन लेने के बाद सेकंड वेव में कोरोना हो गया था उनमे ऐंटीबॉडी की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ी

  8. – सेकंड डोज के 21 दिन बाद एंटीबॉडी का लेवल को छह महीने की मात्रा से तुलना की जाए तो घटने की दर 56 % थी

  9. – दोनों वैक्सीन की डोज लेने के बाद कोरोना होने की संख्या लगभग बराबर रही।

Back to top button