.

चुगली | Newsforum

©हरीश पांडल, बिलासपुर, छत्तीसगढ़


 

क्या मिलता है

चुगली करके ?

क्योa करता है

नाक में उंगली?

तेरा उंगली ही

गंदा होगा

तू ही कहलायेगा

जंगली ?

क्या मिलता है

करके चुगली ,

तेरा किया गया चुगली

किसी का कहा सच है

तू करके चुगली

उसे झूठ बनाने की

कोशिश कर रहा है

करके गलत कार्य तू

घुट-घुट के मर रहा है

तेरे चुगली करने से

क्या तेरा भला होगा ?

चुगली करना तेरे लिए

एक कला होगा?

सच सामने आ गया तो

तेरे सर का बला होगा

आउट हो जायेगा जब

पड़ेगा तुम्हें गुगली

क्या मिलता है

करके चुगली

क्यों करता है

नाक में उंगली

कुछ लोगों की फितरत

होती है, चुगली करना

करके चुगली वे ऐसा

महसूस करते हैं

जैसे कोई जंग

जीत जाते हैं?

अपने इस आदत को

उम्र भर भुनाते हैं!

ऐसे लोगों की फेहरिस्त

केवल घरों तक

सीमित नहीं है?

देश में- परदेश में

सीमा में- सरहद पे

कुछ लोग चुगली करके

ही घर चलाते हैं,

ऐसे लोग चुगलखोर

कहलाते हैं?

जो देश को बेच दें

वो हरामखोर

कहे जाते हैं।

गलती तो गलती है

छोटी हो या बड़ी

खोटी हो या खरी

ऐसे लोगों को डुबा के

मारो नदी हुबली

क्या मिलता है

करके चुगली?

क्यों करता है

नाक में उंगली?

छोड़ दे बेटा चुगली

मत बन बेटा जंगली …


Back to top button