.

गुरु घासीदास वेलफेयर फाउंडेशन व अजाक्स का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर गिरौदपुरी धाम में, पांच हजार से अधिक ने लिया स्वास्थ्य लाभ | newsforum

रायपुर | 21 मार्च 2021, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा परम पावन भूमि गुरु दर्शन मेला आयोजन गिरौदपुरी धाम में प्रति वर्ष के भांति गुरु निवास मेला प्रांगण में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरु घासीदास वेलफेयर फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई।

 

शिविर में 18 से 20 मार्च 2021 तक तीन दिवस के दौरान लगभग 5000 संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उच्च कोटि के नि:शुल्क औषधियों दवाइयों की वितरण की गई। विभिन्न स्थानों से आवागमन करने वाले संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों की शुगर और उच्च रक्तचाप की जांच की गई।

 

इस दौरान समाज के और अन्य समाज के विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ चिकित्सक जैसे शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट, आयुर्वेद चिकित्सक, विशेषज्ञ ऑडियोलॉजिस्ट, दंत चिकित्सक सहित अनेक चिकित्सकों ने अपने बहुमूल्य समय देकर गुरु दर्शन मेला गिरौदपुरी धाम में समाज को सेवा प्रदान की।

 

साथ ही समाज के विभिन्न विधाओं के लोगों को सम्मानित कर हौसला अफजाई किया गया। गुरु गद्दी आशीन केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जगतगुरु रूद्र कुमार जी और कौशल गुरु माता जी के द्वारा आशीर्वाद प्राप्त किए। इस रचनात्मक कार्य की प्रशंसा की गयी केबिनेट मंत्री जगतगुरु रूद्र कुमार जी के प्रवक्ता डॉ. एम.के.कौशल ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया।

 

समस्त संत समाज प्रदेशवासियों विभिन्न स्थानों से आवागमन करने वाले संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों का चिकित्सक गणों ने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने योग्य सुझाव देते हुए अपने स्तर पर समर्पित भाव से नि:शुल्क उपचार कर स्वास्थ्य के लिए जागरूकता अभियान चला सेवाएं दी। विशेष रूप से डॉ. केआर सोनवानी, डॉ. देवेश डहरिया, डॉ. अमित मिरी, डॉ. कैलाश आडील सहित विभिन्न स्थानों के समाज के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक गणों की सहभागिता बना रहा।

 

सभी नि:शुल्क चिकित्सक शिविर आयोजन कर्ता गणों ने विभिन्न स्थानों से आवागमन करने वाले संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हुए इस वर्ष की त्रिदिवसीय वार्षिक गुरु दर्शन मेला आयोजन के समापन के दौरान शुभकामनाएं दी।

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट          


Back to top button