.

आजादी के मतवाले | Newsforum

©शशि प्रभा, बरेली, उत्तर प्रदेश.


 

 

शत शत नमन उन वीर शहीदों को,

आजादी के उन मतवालों को,

हँसकर जो जान पर खेल गये,

उन वीर सपूत नौजवानों को।।

 

शीश कफ़न बांध कर चले वो,

गीत आज़ादी के गाते गाते,

हर गोली सीने पर झेलते और,

कई दुश्मन को वो मार गिराते,

शत शत नमन ऐसे हिम्मत वालों को।।

 

बस एक लगन लगी और कोई सपना नहीं,

देश प्रेम की लगन लगी, और

कोई लगन नहीं,

सब रिश्ते नाते छूटे प्रीत में,

शत शत नमन ऎसी प्रीत वालों को।।

 

न ममता माँ की रोक सकी,

न बहन, बीबी का प्यार,

न बच्चों की मधुर पुकार,

हँसकर चले देश आजाद कराने, मिट्टी का तिलक लगाके,

शत शत नमन ऐसे जज़बातों को।।

 

कहते माँ तुम न नीर बहाना,

शहादत पर मेरी, बस कमजोर

न पडूं जब जाएं जान मेरी,

बीबी बच्चों को समझाना,

बेटे को मेरा जैसा ही बनाना,

शत शत नमन तिरंगे में लिपटी काया वीर जवानों को।।

 

?जय हिंद ?जय भारत जय जवान?


Back to top button