.

उसी तम्मन्नाओं में- – –

©प्रा.गायकवाड विलास

परिचय- मिलिंद महाविद्यालय, लातूर, महाराष्ट्र


 

 

जिंदगी तेरे लिए सबकुछ सहना ही पड़ेगा,

हर हाल में हमें आगे-आगे चलना ही पड़ेगा।

कभी जीत कभी हार,कभी ख़ुशी कभी ग़म,

यही तेरी अदाओं को हमें यहां झेलना ही पड़ेगा।

 

जिंदगी तेरे लिए ही सभी निकले है राहों पर,

आसान नहीं है तुम्हारा ये कांटों भरा सफ़र ।

खुबसूरत भी है तू और बड़ी कठिन भी है तू,

नए नए इम्तिहानों का अनजाना सफ़र है तू।

 

जिंदगी तेरे लिए क्या-क्या करते है यहां पर लोग,

कोई करते है मेहनत और कोई किसीको लुटते है।

किसी पे मेहरबां तू और किसी के लिए परेशानी तू,

रंग तेरे हजार,समझ न आयी कभी किसीको तू।

 

जिंदगी तेरे लिए सभी मांग रहे है यहां दुवाएं,

कहीं पे सुखों की बरसात,कहीं पे है अश्कों की धाराएं।

किसी के लिए बनी है तू जन्नत और किसी के लिए है तू जहान्नूम,

ऐसी जिंदगी तू,फिर तुझे कैसे कहेंगे सभी यहां प्यारा हम-दम।

 

जिंदगी तेरे लिए ही निकला है ये कारवां,

आशाएं मन में लिए सभी यहां पर जी रहे है।

आज नहीं तो कल बदल जायेंगे ये हालात,

उसी तम्मन्नाओं में वो सूरज,हर दिन यहां पर निकल रहा है।

 

 

Gaikwad Vilas, Latur, Maharashtra
गायकवाड विलास

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button