.

इंद्रधनुष परिवार का वर्चुअल कार्यक्रम बाल कवियों ने मोह मन | Newsforum

चित्तौड़गढ़ | इंद्रधनुष परिवार द्वारा गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता ललित मेघवाल और सविता निमेष ने उभरते सितारों के लिए एक मंच की शुरुआत की है। जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर ऐश्वर्या झा की पहल के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ अंशिका मिश्रा द्वारा किया गया।

 

मंच संचालन प्रीति विश्वकर्मा कुंडा उत्तरप्रदेश ने मुख्य अतिथि आकांक्षा सिंह के स्वागत के साथ किया। जिसमें अलग-अलग राज्यों से जुड़े कवि, कवयित्री सात रंगों में रंगने लगे। बाल कवि ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। सभी ने तरह-तरह की कविताओं से मन मोह लिया। देशभक्ति, नारी शक्ति, कोरोनाकाल, श्रृंगार रस और प्रेरणादायक कविताओं ने मन मोह लिया।

 

इस कार्यक्रम का हिस्सा बने डॉ. स्वेता सिंह, संदीप काठ, पोएट्री खाखोलिया मेम, जानवी शर्मा, सोमदत्ता, नेहा, अंकिता विभोर गर्ग, मंशा गोयल, सुमित्रा ने पहली बार हिन्दी कविता रोचक तरीके से सुनाई।  कार्यक्रम का समापन कविता मोदी की कविता कोरोना के साथ हुआ।


Back to top button