.

सारी उम्र गुजारी हमने saaree umr gujaaree hamane

©रामभरोस टोण्डे

परिचय– बिलासपुर, छत्तीसगढ़.


 

 

तुमने वादा किया ,

जन्मों-जन्मो तक।

साथ निभाने का,

क्यों भूल गए एक पल में।

 

साथ जीने-मरने की ,

कसमें तुमने खाई थी।

ख्वाब में तुम्हारी हमने,

सारी उम्र गुजारी है।

 

तेरी धड़कन हमारे,

ख्वाबों में बसी है।

जीवन की इस दहलीज में,

यू कैसे तुम्हे भूल जायेंगे ।

 

सपने दिखा कर तुम,

मेरे जीवन में आई थी।

कुछ वक्त की बात हैं,

वापिस लौट आओं मेरी जिंदगी में।

 

इश्क करना हमें तुमने सिखाया,

साथ जीने मरने की कसमें खाई ।

तुम्हारी तस्वीर की सहारे ,

सारी उम्र गुजारी हमने ।

 

 

रामभरोस टोण्डे

Rambharos Tonde

 

 

we’ve spent all our lives

 

 

 

 

you promised
Till births.
to accompany,
Why forgot in a moment.

to live and die together,
You swore
We have you in the dream,
The whole life has passed.

Your heartbeat is ours
Lived in dreams.
At this threshold of life,
How will u forget you?

by dreaming you,
came into my life.
It’s a matter of time,
Come back to my life

You taught us to love
Vowed to live and die together.
With the help of your picture
We have lived all our lives.

 

 

सुनता हूँ sunata hoon

 

 

 

 

 


Back to top button