.

बहुत याद आती हो तुम | ऑनलाइन बुलेटिन

©पुष्पराज देवहरे भारतवासी, रायपुर, छत्तीसगढ़


 

 

बहुत याद आती हो तुम |

दिल को जलाती हो तुम ||

खोया – खोया रहता हूं मैं |

क्यों इतना तड़पाती हो तुम ||

 

 

अब रहता नहीं हैं चैन मुझे |

हर – पल ढूंढती है नैन तुम्हें ||

यादें तेरी दिल में बेचैनी बढ़ाये |

रोज दिल को भीगाये रैन मुझे ||

 

 

क्यों सोने नहीं देती अब रातें |

रोज याद आती है तेरी बातें ||

करवटें बदलता रहता हूं रातों में |

अश्क़ समुन्दर होती है मेरी रातें ||

 

 

बिना तेरे जिंदगी में महक नहीं है |

अब चांदनी में भी चमक नहीं है ||

ख़ामोश हो गया है दिल का सूरज |

मेरे खुशियों में अब चहक नहीं हैं ||

 

एक बार लौट कर आ जाओ तुम |

फिर से मुझे महकाजाओ तुम ||

ये यादें कही जान ही न ले जाये |

मरने से पहले आ जाओ तुम ||


Back to top button