नशा nasha
©राजेश श्रीवास्तव राज
परिचय– गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश.
लोक संस्कृति मानवता का ,
बस नशा नाश कर देती है।
मद्य पान हो या तंबाकू सेवन,
समूल नाश वह कर देती है।
युगों युगों से देखो यही कुरीति,
मनुज को दनुज बना देती है ।
यह नशा मुक्ति अभियान बड़ा,
मंगल व स्वास्थ्य कर होता है।
वह प्राणी बच जाएगा इससे,
जो सदा इससे दूर ही रहता है।
आओ हम सब मिलकर इसमें,
अपनी कुछ भागीदारी करते हैं।
हर प्राणी हर घर हो नशा मुक्त,
दृढ़ संकल्प यही बस करते हैं।।
Intoxication
folk culture of humanity
Only intoxication destroys.
Be it drinking or tobacco use,
She destroys all.
Look at this evil since ages,
Makes Manuj into Danuj.
This drug de-addiction campaign is big,
Good luck and health.
That creature will be saved from it,
Who always stays away from it.
Let’s all come together in this,
Do some of your participation.
May every living being, every home be drug free,
Determination does just that.
योगीजी की मदरसों पर इनायत भाग एक yogeejee kee madarason par inaayat bhaag ek