.

हकीकत | ऑनलाइन बुलेटिन

©पूनम सुलाने-सिंगल

परिचय– जालना, महाराष्ट्र


 

 

ठहर के कुछ पल सुन सको

तो, जिंदगी एक खूबसूरत गीत है।

धड़कनों में उठते हुए एहसासों का

जीवन एक खूबसूरत संगीत है।

 

अपनाए जो धैर्यता को

होती उसी की जीत है।

पतझड़ से ही, जन्म हरियाली का

यही तो प्रकृति की सीख है।

 

नहीं ठहरता पल कोई भी हो

अपने वक्त से चलना, वक्त की रीत है।

बहुत मिलेंगे चेहरे भीड़ में तुम्हें

मगर, करो तलाश उसकी जो मनमीत है।

 

ऊँची उड़ान के लिए खूबसूरत पंखों की नहीं

ऊँचे हौसलों की रहती जरूरत है।

मेहनत से पूरा करते अपने ख्वाँबों को

खुश वहीं रह पाते यही हकीकत है।


Back to top button