याद करो उन शहिदों को…
©गायकवाड विलास
परिचय- मिलिंद महाविद्यालय लातूर, महाराष्ट्र.
याद करो उन शहिदों को जिसने फहराया आजादी का तिरंगा,
देखो ये हवाएं भी आज तुमको उन्हीं के गीत सुना रही है।
बरसों बाद मिली ये आज़ादी देखो है कितनी प्यारी,
जहां पेड़,पौधे और कलियां भी कितनी खुशहाल लग रही है।
गंगा,जमुना और सरस्वती की बहती अमृत धारा,
गर्व से सीना ताने खड़ा हुआ है ये हिमालय हमारा।
मिट्टी के कण-कण से उन्हीं शहिदों के लहू की आ रही है खुशबू,
देखो आज सारा हिंदोस्ता हमारा आज़ादी के रंगों में खिल उठा है।
भूलो ना कभी तुम वो इतिहास का पन्ना पन्ना,
भगतसिंह,सुखदेव और राजगुरु उनके फांसी का फंदा भी कभी याद करो।
इस आजादी ने बहाया है लहू यहां हर हिंदुस्तानी का,
बलिदान उन्हीं का सीने में रखकर तुम्हें इस मिट्टी का सारा कर्ज चुकाना है।
गुंजता रहे जयघोष आजादी का अभिमान से,
हमारी धरती से आसमां तक सदा के लिए।
कन्याकुमारी से कश्मीर तक पुलकित हो उठे ये भूमि,
इस भूमि के कण-कण के लिए ये जिंदगी हमारी सौ बार कुर्बान है।
विविधताओं से भरी हमारी ये पवित्र मातृभूमि,
सारे जहां में ये भूमि हमारी सबसे श्रेष्ठ और महान है।
जब तक रहे ये धरती और आसमां इस संसार में,
तब तक लहराता रहेगा शान से ये तिरंगा पूरे विश्व में।
याद करो उन शहिदों को जिसने फहराया आजादी का तिरंगा,
देखो ये हवाएं भी आज तुमको उन्हीं के गीत सुना रही है।
बरसों बाद मिली ये आज़ादी देखो है कितनी प्यारी,
जहां पेड़,पौधे और कलियां भी देखो कैसे खिलखिलाती है।
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: